Next Story
Newszop

उत्तराखंड और झारखंड में निकाली गई तिरंगा यात्रा, बनता गया कारवां

Send Push

देहरादून/बोकारो, 13 अगस्‍त . देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यह तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित की जा रही है. इसी क्रम में Wednesday को उत्तराखंड और झारखंड में तिरंगा यात्रा निकाली गई.

तिरंगा यात्रा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘हर घर तिरंगा’ और ‘घर-घर तिरंगा’ का भी आह्वान किया है. यह यात्रा जिस राह से गुजर रही है, उससे लोग जुड़ते जा रहे हैं और कारवां बनता जा रहा है. जगह-जगह देशभक्ति का प्रदर्शन अलग-अलग अंदाज में किया जा रहा है, जिसे लोग काफी सराह रहे हैं.

उत्तराखंड के देहरादून में तिरंगा यात्रा के दौरान Chief Minister पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे. यात्रा महानगर कार्यालय से शुरू हुई और गांधी पार्क पर समाप्त की गई. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी रथ पर चढ़कर पूरी यात्रा में तिरंगा लहराते और जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए.

वहीं, झारखंड के बोकारो में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा धर्मशाला मोड़ से लेकर चास चेक पोस्ट स्थित भारत माता की प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में झारखंड के भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.

बोकारो के पूर्व विधायक बीरंची नारायण ने तिरंगा यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना से प्रेरित होकर यह आयोजन किया जा रहा है और इसी के साथ तिरंगा यात्रा कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती जा रही है. उन्होंने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी एक फेलियर नेता हैं. वह एसआईआर के मुद्दे पर जनता में भ्रम फैला रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से वोटर लिस्‍ट बना रहा है.

एएसएच/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now