बांका, 11 अक्टूबर . बिहार की बेलहर विधानसभा सीट से जदयू विधायक मनोज यादव ने Saturday को Patna से लौटने के बाद बांका सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “जिस व्यक्ति को अभी तक यह भी नहीं पता कि उसका घर कहां है, वह बेलहर से चुनाव क्या लड़ेगा?”
विधायक का यह बयान उस वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें सांसद पुत्र प्रकाश यह कहते नजर आ रहे हैं कि “मेरा घर बेलहर जिला में पड़ता है,” जबकि बेलहर एक प्रखंड है, न कि जिला. विधायक ने इसे “बेलहर की जनता की समझ का अपमान” बताते हुए सांसद पुत्र की तैयारी और समझ पर सवाल उठाए.
मनोज यादव ने आरोप लगाया कि सांसद का पुत्र अपने पिता के नाम और रसूख का इस्तेमाल करके बेलहर से चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश कर रहा है, जबकि उसे स्थानीय भूगोल और जनमानस की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने सांसद गिरधारी यादव को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आप 30 साल से बांका के सांसद हैं. यदि आपने जिले के विकास के नाम पर कोई भी ठोस उपलब्धि दी हो, तो मैं उसे सुनने के लिए तैयार हूं.
विधायक ने गिरधारी यादव पर जमीन कब्जाने, पैसे कमाने, ठेकेदारी और धमकी देने जैसे आरोप भी लगाए. उन्होंने दावा किया कि सांसद का मकसद सिर्फ मनोज यादव को हराना है, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े.
विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस बार बेलहर की जनता पूरी तरह से जागरूक है और उन्होंने ठान लिया है कि “मनोज यादव को ही जिताना है.” उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे करीब 50 हजार वोटों से चुनाव जीतेंगे.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है. इनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष और करीब 3.50 महिला मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. करीब 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं, जबकि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 14 हजार है. फर्स्ट टाइम वोटर लगभग 14 लाख हैं.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी