Lucknow, 4 नवंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ Wednesday को हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट की चाबी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को सौंपेंगे. सीएम योगी डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.
यह फ्लैट सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं. इनकी कुल संख्या 72 हैं. इन फ्लैट्स की कीमत 10.70 लाख रुपये है, Tuesday को लाटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई.
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश भर में अभियान चलाकर माफिया के कब्जे से अवैध भूमि को खाली कराया गया था. इसी क्रम में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से अवैध जमीन को मुक्त कराया गया था. सीएम योगी के निर्देश पर एलडीए की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए गए. डालीबाग में अवैध कब्जे से खाली कराई गई लगभग 2,322 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लॉन्च की.
एलडीए वीसी ने बताया कि योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाए गए हैं. योजना की लोकेशन काफी प्राइम है. 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकन्दरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है.
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इन भवनों की कीमत 10.70 लाख रुपए रखी गई है. योजना में स्वच्छ जल और विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यहां पर बाह्य विकास कार्य जैसे रोड और पार्क का निर्माण भी किया है. उन्होंने बताया कि Tuesday को लॉटरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ Wednesday को डीजीपी आवास के सामने एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.
सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के भवनों के लिए 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था. Monday को पंजीकरण अवधि समाप्त होने तक लगभग 8000 लोगों ने पंजीकरण कराया.
–
डीसीएच//
You may also like

735 करोड़ से पानी और सीवेज इन्फ्रास्टक्चर को करेंगे डेवलप, दिल्ली सरकार ने विधानसभा एरिया वाइज जारी किया फंड

2010 से अब तक नहीं निकला समाधान... दिल्ली के इस इलाके में जाम से हाहाकार

किसी ने कहा चेज मास्टर तो किसी ने GOAT... विराट कोहली को 37वें जन्मदिन पर फैंस ने ऐसे किया विश

'झूठे प्यार का एंगल देना बंद करो...' रोहन मेहरा का BB 19 मेकर्स पर फूटा गुस्सा, अशनूर-अभिषेक को लेकर किया पोस्ट

Motorola ने लॉन्च किए Moto G (2026) और Moto G Play (2026): दमदार बैटरी और Dimensity 6300 SoC से लैस स्मार्टफोन




