नई दिल्ली, 7 जुलाई . वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के 29वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने फ्लोरिडा में एमआई के खिलाफ खेले गए मुकाबले को छह विकेट से जीता. गीली आउटफील्ड के चलते यह मुकाबला 18-18 ओवरों का था.
पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी वाशिंगटन ने इस सीजन 10 में से आठ मैच अपने नाम किए हैं. टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर है, जबकि 10 में से सात मुकाबले गंवा चुकी एमआई न्यूयॉर्क की टीम चौथे स्थान पर प्लेऑफ की टिकट हासिल करने की जंग लड़ रही है.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 18 ओवरों के खेल तक आठ विकेट खोकर 112 रन बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज कुंवरजीत सिंह ने सर्वाधिक 33 रन जड़े.
उनके अलावा हीथ रिचर्ड्स और सनी पटेल ने 16-16 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान निकोलस पूरन और तजिंदर ढिल्लन ने 12-12 रन टीम के खाते में जोड़े.
विपक्षी टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम ने 15 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए एंड्रीस गौस ने 34 गेंदों में नाबाद 46 रन जड़े. उनकी इस पारी में सात चौके शामिल थे. वहीं, मार्क चैपमैन ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए. चैपमैन ने अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके जड़े.
एमआई न्यूयॉर्क की ओर से ट्रिस्टन लुस ने दो शिकार किए. उनके अलावा, फेबियन एलन और नोस्तुश केंजिगे को एक-एक विकेट हाथ लगा.
वाशिंगटन फ्रीडम के अलावा टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. वहीं, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम एलिमिनेट हो चुकी है. फिलहाल एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ओकार्स के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका है.
–
आरएसजी/केआर
You may also like
दिल्ली में बारिश बनी मुसीबत : जलभराव और जाम से ऑफिस जाने वाले परेशान
ट्रंप ने BRICS देशों पर साधा निशाना, एक्स्ट्रा टैरिफ की दी धमकी – क्या भारत भी आएगा निशाने पर?
विंबलडन 2025: कार्लोस अल्कराज़ क्वार्टरफाइनल में, रूबलेव को दी शिकस्त
संजोग गुप्ता बने आईसीसी के नए सीइओ
कौन है यशवंत सिंह जिन्होंने दिल्ली में खरीदा 100 करोड़ का आलिशान बंगला ? कांग्रेस से है गहरा नाता