Patna, 1 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग (ईसी) पर विवादित टिप्पणी की है. वे बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने आयोग पर निशाना साधा.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने Saturday को Patna में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं. एसआई की हत्या की जा रही है. विपक्ष के नेताओं की हत्या हो रही है. नाम दर्ज First Information Report दर्ज होने के बाद आरोपी रैलियों में Police थानों के सामने खुलेआम घूमते हैं. 40 लोगों के काफिले में गोली-बंदूक और बारूद लेकर घूमते हैं. इन हत्याओं के बावजूद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.”
उन्होंने आगे कहा, “चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया है क्या?”
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या चुनाव कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है, जबकि सत्ता में बैठे लोगों को कोई सजा नहीं मिलती? चाहे हत्या हो या कोई और अपराध, कोई कार्रवाई नहीं हुई है.”
राजद नेता ने आरोप लगाए कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग गायब है. 10-10 हजार रुपए रिश्वत बांटी जा रही है, लेकिन कोई एक्शन नहीं है.”
उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब देख रही है और इस बार चुनाव में एनडीए को सत्ता से बाहर फेंकने का काम करेगी.
इसी बीच, तेजस्वी यादव से Chief Minister नीतीश कुमार के वीडियो संदेश को लेकर भी सवाल पूछा गया. हालांकि, राजद नेता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इससे पहले, उन्होंने Prime Minister को टैग करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आपको पता है न कल आरा में पिता-पुत्र प्रमोद कुशवाहा और प्रियांशु कुशवाहा की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपने भाषण में कृपया जंगलराज का जिक्र अवश्य करें. आपके प्रत्याशी खूब खून-खराबा कर रहे हैं.”
–
डीसीएच/
You may also like

त्रिपुरा के सीएम का सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर, 'संस्कृति हाट' के विकास के लिए अनुदान की घोषणा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट शतक बनाकर आउट हुईं

तीनˈ पति, सभी ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…﹒

हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

इराक और तुर्किए के बीच जल अवसंरचना परियोजनाओं पर समझौता, तेल राजस्व से होगा वित्तपोषण




