गांधीनगर, 3 नवंबर . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Monday को गांधीनगर में आयोजित एआई प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 को संबोधित किया. सम्मेलन का मुख्य विषय सीमांत प्रौद्योगिकी कृषि परिवर्तन के लिए एक रोडमैप रहा. नीति आयोग की प्रतिष्ठित फेलो देबजानी घोष ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया.
Chief Minister ने भाषण की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का जिक्र करते हुए की. उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई है और सरदार की इस पवित्र भूमि पर सभी का स्वागत है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने विकास के जो बीज बोए थे, उनका फल आज मिल रहा है.
भूपेंद्र पटेल ने कृषि परिवर्तन को India के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के दृष्टिकोण का केंद्रबिंदु बताया. कृषि, आर्थिक मजबूती, ग्रामीण समृद्धि और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है. वर्टिकल फार्मिंग, डिजिटल ट्विन्स, प्रिसिजन एग्रीकल्चर, स्मार्ट सेंसर्स, एजेंटिक एआई, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स और उन्नत मशीनीकरण जैसी नई तकनीकें उत्पादकता बढ़ाने, स्थिरता लाने और किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करने के बड़े अवसर दे रही हैं.
उन्होंने कहा कि India इस परिवर्तनकारी यात्रा पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन देश की कृषि और खेती के परिदृश्य की विविधता को स्वीकार करना जरूरी है. वर्षा पर निर्भर छोटे किसानों से लेकर व्यावसायिक स्तर के किसानों तक हरेक को अलग चुनौतियां मिलती हैं और उन्हें अनुकूलित समाधान चाहिए.
Chief Minister ने कहा कि इन तकनीकों से कम जगह में ज्यादा फसल उगाई जा सकती है. फसल की डिजिटल कॉपी बनाकर पहले से योजना तैयार की जा सकती है. सटीक तरीके से खेती हो सकती है. मिट्टी और मौसम की सही जानकारी मिल सकती है. एआई खुद निर्णय ले सकता है. आधुनिक मशीनें काम आसान बना सकती हैं. इससे पर्यावरण भी बचेगा और किसानों की कमाई बढ़ेगी.
सम्मेलन में विशेषज्ञ किसान और उद्योग जगत के लोग शामिल हुए. यह आयोजन Gujarat को कृषि में एआई का केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. Chief Minister ने सभी से अपील की कि मिलकर एआई को हर किसान तक पहुंचाएं.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

जहरीली कफ सीरप... गाजियाबाद वाया लखनऊ लखीमपुर खीरी तक फैले हैं नशा कारोबारियों के तार

शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से की मारपीट, वीडियो वायरल

Property Price: दिल्ली एनसीआर में 19% बढ़ गए प्रॉपर्टी के दाम, बेंगलुरु और हैदराबाद भी पीछे-पीछे

Election Commission Sources On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हरियाणा में भी वोट चोरी का लगाया आरोप, चुनाव आयोग के सूत्रों ने पलटकर पूछे ये अहम सवाल

भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी है: राजनाथ सिंह




