चमोली (उत्तराखंड), 4 मई . उत्तराखंड के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलते ही ‘जय बदरी विशाल’ के जयकारों से संपूर्ण धाम गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
सीएम धामी ने इस दौरान श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय श्री बदरी विशाल. वेदों, पुराणों और संतों की वाणी में बार-बार वर्णित भगवान श्री हरि के भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज विधि-विधान से खोले जा रहे हैं. श्री बदरीनाथ धाम भक्ति, तपस्या और मोक्ष की भूमि है. यहां हर कण में दिव्यता समाई है और हर शिला पर श्री हरि की छाया है. आप भी इस बार चारधाम यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड अवश्य पधारें और आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म से परिपूर्ण इस दिव्य अनुभूति का हिस्सा बनें.”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जय श्री बदरी विशाल! चारधामों में से एक, करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र, भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि के मध्य, पूर्ण विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है. हमारी सरकार, देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुखद स्मृतियों से परिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”
गौरतलब है कि इससे पूर्व 2 मई को ही केदारनाथ धाम के कपाट भी पूजा-अर्चना के साथ खोले गए जबकि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. इस प्रकार चारधाम यात्रा अब विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है और श्रद्धालु अगले छह महीनों तक भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर सकेंगे.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
क्यों मुसलमान पीते हैं बैठकर पानी? विज्ञान देता है ये जवाब!
गैस से जुड़े रोचक मेडिकल तथ्य, जो आपको आज तक पता नहीं होंगे
15 रुपये से कम कीमत वाले ये 4 पैनी स्टॉक है बड़े पावरफुल, 5 दिनों में 20% तक की बढ़त, क्या आपने किया पोर्टफोलियो में शामिल?
महागठबंधन की बैठक को लेकर जदयू का तंज, 'लालू यादव की भावना का भी सम्मान नहीं कर रहे घटक दल के नेता'
Spam Calls Block: स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? Airtel, Jio और Vi यूजर्स ऐसे एक्टिवेट करें DND सर्विस