New Delhi, 29 अक्टूबर . BJP MP सुधांशु त्रिवेदी ने छठ पूजा पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि अपने विदेशी दौरों के दौरान India के खिलाफ दुष्प्रचार करने के बाद Wednesday को बिहार में राहुल गांधी ने भारतीय संस्कृति के प्रमुख त्योहारों में से एक छठ पूजा के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. यह उनका निंदनीय बयान है.
भाजपा नेता ने कहा कि जो कुछ महागठबंधन और राहुल गांधी कर रहे हैं, ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने प्रयागराज महाकुंभ में ‘गंदा पानी’ शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने अयोध्या में ‘राम मंदिर’ के उद्घाटन को नाच-गान के रूप में देखा था, और आज उन्हें छठ पर्व पर ड्रामा नजर आ रहा है. यह उनकी भारतीय संस्कृति विरोधी, हिंदू संस्कृति विरोधी और बिहार के महापर्व के प्रति उनके मन में जो तिरस्कार है, उसको दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि यह कोई ड्रामा नहीं है. Prime Minister मोदी शुद्ध शाकाहारी हैं और नवरात्रि पर व्रत रखते हैं. ड्रामा वो है जो आप और आपके साथ वाले दल करते हैं. आपके साथ के दल कॉन्फ्रेंस करके हिंदू धर्म के समूल नाश की बात करते हैं. आप कहते हैं कि हिंदू धर्म की शक्ति से लड़ना है. आप अपनी जाति नहीं, गौत्र बताते हैं, ये होता है ड्रामा.
इससे पहले भाजपा नेता ने महागठबंधन पर हमला बोला था, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी तंज कसा था.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव, जो कभी खुद को गरीब-गुरबा का नेता बताते थे, अब अपने ही परिवार में नेतृत्व को लेकर उलझे हुए हैं. उनके सामने दुविधा है, इस बेटवा का नेता बनूं या उस बेटवा का, इस बिटिया का नेता बनूं या उस बिटिया का. बिहार की जनता सब देख रही है, कौन सत्ता के लिए लड़ रहा है और कौन जनता की सेवा के लिए.
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एनडीए एकजुट और मजबूत है. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई राह देखी है. केंद्र और राज्य की Governmentें जनता के भरोसे पर खरी उतरी हैं.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
 - BPSC 71st Final Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स की फाइनल आंसर-की जारी, देखें डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
 - कानून तो तय है... अमिताभ बच्चन के सामने माफी मांग रहे थे नासिक जेल के कैदी, Big B बोले- वो प्रायश्चित कर रहे
 - सरदार पटेल जयंती: कांग्रेस का BJP-RSS पर निशाना, 'आजादी-संविधान में जिनकी भूमिका नहीं, वो महापुरुषों का नाम भुना रहे'
 - AUS vs IND 2025 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
 - आतिशबाजी, फूल-माला... बीजेपी नेता के घर पहुंचा पहलगाम का 'हीरो' तो हुआ ग्रैंड वेलकम, बचाई थी परिवार की जान





