नई दिल्ली, 8 मई . भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेताओं के विवादित टिप्पणियों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए और नसीहत दी कि जब पूरा देश एकजुट हो तो ऐसी बात नहीं करनी चाहिए.
शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कांग्रेस को क्या हो गया है? उनके नेता ऐसी बयानबाजी करके क्या साबित करना चाहते हैं? क्या पहलगाम में आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर नहीं उजाड़ा? ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों तबाह किया और पहलगाम का बदला लिया. लेकिन, भारतीय सेना के शौर्य पर भी कांग्रेस सवाल उठाने लगी है.”
दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है, वहीं, दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि बेहतर होता कि ऑपरेशन सिंदूर की जगह कोई और नाम दिया जाता.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सुझाव दे सकती थी. कांग्रेस अपनी सरकार में सभी चीजों का नाम तो गांधी के नाम पर ही रखती थी. लेकिन, अब सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गलत बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस एक जुबान नहीं बोल रही है. जब देश एकजुट है तो पार्टी को अलग होने की जरूरत नहीं है.
एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को जिस भाषा में जवाब चाहिए, हमारी सेना ने उसी भाषा में जवाब दिया. पाकिस्तान जल्द ही टुकड़ों-टुकड़ों में बंटने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के झंझारपुर में जो कहा था, हमारी सेना ने उसे अपनी वीरता से सिद्ध किया है. हमारे सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों को खत्म किया. हमारी सेना ने यह पहली बार नहीं किया जब पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है. इससे पहले भी हम घर में घुसे और मार कर आए.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी लोगों को पीएम मोदी के नाम से डर लगता है. रात को नींद नहीं आती है. पाकिस्तान अब ज्यादा दिनों तक बचने वाला नहीं है. क्योंकि, पाकिस्तान को भी पता है कि यह युवा भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में घर में घुसकर मारता है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
योगी सरकार की जनसुनवाई से शिकायतों के निस्तारण में हुआ बड़ा सुधार
भारतीय सेना की कामयाबी और आतंकवाद के खात्मे के लिए मस्जिदों में होंगी दुआएं: एस.एम. यासीन
निधि नारंग जबरदस्ती निजीकरण प्रक्रिया बढ़ाने में लगे
नवीन प्रौद्योगिकी से बदलेगी किसानों की दशा : डॉ. सोहाने
सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में लगी भीषण आग,फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने मे जुटी