भोपाल, 4 जुलाई . मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार नर्सिंग कॉलेज में हुई गड़बड़ियों के घोटालेबाजों को बचाने में लगी है. नर्सिंग कॉलेज में हुई गड़बड़ी का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है और इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा अधिकारियों को अवमानना का नोटिस जारी किया गया है.
नर्सिंग घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि भाजपा का ‘भ्रष्टाचार बचाओ अभियान’ जारी है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया है क्योंकि उन्होंने जानबूझकर फर्जी कॉलेजों की फाइल पेश नहीं की. इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने सीबीआई को भी जांच की सारी फाइलें सौंपने का आदेश दिया है, लेकिन सवाल ये है कि पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में सचिव का कोर्ट में पेश न होना और अब चेयरमैन का भी न्यायालय के आदेश की अनदेखा करना, क्या ये सिर्फ अफसरों की लापरवाही है या भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत, आखिर किसके इशारे पर न्यायालय की अवमानना हो रही है?
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेज खुले, बिना क्लास और बिना स्टाफ के अयोग्य लोगों को डिग्रियां बांट दी गई, इतना ही नहीं नर्सिंग शिक्षा के नाम पर शुरू हुए इन भ्रष्टाचार के अड्डों को सरकारी संरक्षण मिला. नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों का जिक्र करते हुए कहा है कि मैंने सड़क से लेकर सदन तक लगातार नर्सिंग घोटाले पर सरकार से सवाल किए हैं लेकिन सरकार हर बार चुप रही. भाजपा इन भ्रष्ट संस्थानों को बचा रही है क्योंकि घोटाले की जड़ें कहीं न कहीं उसके खुद के नेताओं और संरक्षित लोगों तक जाती हैं.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
बिहार : सीवान में तलवार से काटकर तीन लोगों की हत्या
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार
सिर्फ ₹500 में 25 साल तक फ्री बिजली! जानिए सरकार की नई सोलर सब्सिडी योजना का पूरा सच
Ladki Bahin Yojana: जुलाई में डबल रकम! अब मिलेंगे ₹1500 नहीं ₹3000, जानिए कब आएगी 12वीं किस्त?