पणजी, 10 नवंबर . गोवा को हाल ही में ‘सबसे सुलभ राज्य (मोस्ट एक्सेसिबल स्टेट)’ का पुरस्कार मिला है. यह सम्मान ‘स्वयं’ द्वारा दिया गया, जो राज्य के उन पहलुओं को मान्यता देता है जिनमें खेल, पर्यटन और परिवहन में सबके लिए सुगम और इनक्लूसिव इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर जोर दिया गया है.
इस पुरस्कार को मंत्री सुभाष फल देसाई ने ग्रहण किया और Chief Minister प्रमोद सावंत को सौंपा. यह पुरस्कार गोवा की विकास यात्रा और सबके लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों का प्रतीक है.
साथ ही, 56वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) भी जल्द ही बड़े धूमधाम से गोवा में आयोजित होने वाला है. यह आयोजन 20 से 28 नवंबर तक किया जाएगा. इसको लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. Government खुद भी इसको सफल और भव्य बनाने का प्रयास कर रही है.
इसको लेकर Chief Minister प्रमोद सावंत ने घोषणा की कि उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए एक भव्य परेड रखी जाएगी. यह परेड पुरानी सचिवालय की इमारत से शुरू होकर कला अकादमी तक जाएगी.
इसमें वीआईपी, सेलेब्रिटीज और विभिन्न फिल्म प्रोडक्शन्स से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. पुरानी जीएमसी बिल्डिंग को उद्घाटन स्थल में बदल दिया जाएगा, जिसमें बैठने की सुविधा होगी और फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने वाली झांकियां समारोह का हिस्सा होंगी.
फेस्टिवल के समापन समारोह का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, डोना पाउला में किया जाएगा. इस साल का आईएफएफआई न केवल फिल्मों का जश्न होगा, बल्कि यह राज्य की संस्कृति, कला और पर्यटन को भी दुनिया के सामने लाने का अवसर बनेगा.
गोवा लगातार अपनी पर्यटक-मैत्री और लोगों के लिए सुगमता के प्रयासों के लिए जाना जाता रहा है. इस पुरस्कार और आईएफएफआई जैसे बड़े आयोजनों से राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी चमक रहा है. यहां न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता है, बल्कि प्रशासनिक पहल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी इसे बाकी राज्यों से अलग बनाते हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

सम्राट राणा ने ISFF वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर पदक से चूकीं

वो जिंदा भी हैं या नहीं... दिल्ली ब्लास्ट के बाद अस्पताल में अपनों की तलाश में भटकते नजर आए परिजन, मृतकों में से सिर्फ 2 की हो सकी पहचान

Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर आज हाई लेवल मीटिंग करेगा गृह मंत्रालय, जान लीजिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : अंतिम चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान

बरेली हिंसा मामले के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की आज होगी ऑनलाइन सुनवाई, फतेहगढ़ जेल में है बंद




