Bhopal , 11 जुलाई . मध्य प्रदेश सरकार मूंग को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) पर खरीद रही है. इस दौरान किसानों को कुछ समस्याएं आ रही है. इसको लेकर पूर्व Chief Minister और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने Chief Minister मोहन यादव को पत्र लिखा है.
राज्य के पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह ने Chief Minister मोहन यादव को एक पत्र लिखकर मूंग की एम.एस.पी. पर खरीदी हेतु वेयरहाउस मैपिंग में पारदर्शिता एवं स्लॉट बुकिंग शीघ्र प्रारम्भ करने के संबंध में अनुरोध किया है. दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश में मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) पर खरीदी के संबंध में कुछ समस्या आ रही हैं.
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सात जुलाई 2025 से खरीदी प्रारम्भ करने की घोषणा की गई है, किंतु खेद है कि अभी तक अधिकांश किसानों की बिक्री हेतु वेयरहाउस की मैपिंग ही पूरी नहीं हो पाई है. जहां कहीं मैपिंग की गई है, वहां किसानों को 20 से 30 किलोमीटर दूर स्थित वेयरहाउस आवंटित किए गए हैं.
पूर्व Chief Minister सिंह ने अपने पत्र में आगे कहा है कि वेयरहाउस मैपिंग में पारदर्शिता की आवश्यकता है. उन्होंने मांग की है कि खरीदी केंद्रों का आवंटन पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप किया जाए. किसानों को उनके गांव अथवा निकटतम वेयरहाउस में मैपिंग की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे परिवहन लागत में कमी आए.
पूर्व Chief Minister दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि खरीदी केन्द्रों की संख्या पर्याप्त रखी जाए एवं सभी केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए, ताकि तुलावटी कार्य शीघ्रता से हो सके. उन्होंने आगे कहा है कि सभी पंजीकृत किसानों के लिए तत्काल स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए, जिससे मूंग की बिक्री सुचारू रूप से प्रारम्भ हो सके. राज्य में मानसून सक्रिय है और मूंग खरीदी का दौर जारी है, ऐसे में समस्या न आए, इसके लिए किसानों को बेहतर इंतजाम की उम्मीद है .
–
एसएनपी/एएस
The post मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए : दिग्विजय first appeared on indias news.
You may also like
दंपत्ति ऊपरी मंजिल पर सोता रहा : चोर प्रथम फ्लोर से ले गए 30 लाख के आभूषण
पॉक्सो आरोपित युवक ने थाने में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर ठगी का एक और केस दर्ज : 6.75 लाख का फ्रॉड
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हुई बढोत्तरी,जिले के पेंशनार्थियों में काफी हर्ष
विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट का एकदिवसीय धरना