New Delhi, 12 जुलाई . उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर वेलकम थाना क्षेत्र के जनता मजदूर कॉलोनी में इमारत ढहने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने इस हादसे के लिए पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार माना है. उन्होंने सवाल किया है कि गोपाल राय कहां हैं? क्या गोपाल राय इस हत्या की जिम्मेदारी लेंगे? उनकी निगरानी में ऐसे अवैध निर्माण होते रहे हैं.
कपिल मिश्रा के आरोप पर ‘आप’ विधायक गोपाल राय ने कहा कि मुझे लगता है कि मौजूदा समय राजनीति करने के लिए ठीक नहीं है. जो सवाल वो उठा रहे हैं, सही समय पर जवाब भी दिया जाएगा. यह दुख की घड़ी है. इंसानियत के तौर पर हमें मदद करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है और सुबह से ही बचाव कार्य जारी है. हमें उम्मीद है कि बचाव कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा. कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. समाज के सदस्य, हमारे सभी स्वयंसेवक और जनप्रतिनिधि सुबह से ही प्रशासन के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं. मुझे लगता है कि सरकार इस पर सक्रियता से काम करेगी और लोगों की मदद की जाएगी.
दूसरी तरफ, सीलमपुर बिल्डिंग हादसे पर सीएम रेखा गुप्ता ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण इमारत ढहने की खबर मिली है, जिसमें चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए निकटतम अस्पताल ले जाया गया है. यह अत्यंत दुखद है कि इस घटना में दो अनमोल जानें चली गईं. कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को घटना पर रिपोर्ट देने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा, एनडीआरएफ और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. मेरी ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना.
–
डीकेएम/एबीएम
The post मंत्री कपिल मिश्रा के आरोप पर ‘आप’ नेता गोपाल राय बोले, सही समय पर जवाब देंगे first appeared on indias news.
You may also like
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानीˈ
बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद
भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला, 'चुनावी हिंदू जनेऊधारी' चुप : केशव प्रसाद मौर्या
पेट्रोल छोड़िए! Hero का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलेगा मात्र 1.24 रुपए में प्रति Km
कश्मीर में भीषण गर्मी से प्रभावित अमरनाथ यात्रा, शिवलिंग तेजी से पिघला