Lucknow, 5 नवंबर . Lucknow में हाल ही में मिले एक महिला के अर्धनग्न शव मामले में मामले में Police ने बड़ा खुलासा किया है. Police ने मृतक महिला की पहचान करने के साथ-साथ हत्या की गुत्थी भी सुलझा ली है. Police की जांच में यह सामने आया कि पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1 लाख रुपए में पत्नी की हत्या का सौदा किया था.
माल थाना क्षेत्र के एक खेत में कुछ दिन पहले एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. शुरुआत में Police को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन महिला की बेटी सुमन की तहरीर पर Police ने मृतका के पति राजू गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.
उत्तरी डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने Wednesday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महिला की हत्या उसके ही पति राजू गुप्ता ने करवाई थी. पूछताछ में राजू ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए अपने चार साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई थी. इस हत्याकांड़ में आरोपी के साथ शिमल उसके साथियों में मोहम्मद शकील, सर्वेश, राजेश कुमार और अनीस शामिल हैं.
Police के अनुसार, राजू अपनी पत्नी से आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता था. महिला अपने पहले पति के अपहरण मामले में जेल भी जा चुकी थी, और रिहा होने के बाद उसने राजू गुप्ता से शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. राजू का कहना है कि कि उसकी पत्नी उसे अपने बच्चों से मिलने नहीं देती थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने पत्नी की हत्या का सौदा 1 लाख रुपए में अपने साथियों से किया.
डीसीपी चौधरी ने आगे बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने महिला के शव को अर्धनग्न अवस्था में खेत में फेंक दिया, ताकि Police इसे बलात्कार या अन्य अपराध का मामला समझकर जांच की दिशा बदल दे. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. इस आधार पर Police अब चार्जशीट में संबंधित धारा बढ़ाने की तैयारी कर रही है.
Police ने इस सनसनीखेज हत्या मामले में मुख्य आरोपी पति राजू गुप्ता समेत उसके चार साथियों, मोहम्मद शकील, सर्वेश, राजेश कुमार और अनीस को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही, Police यह भी जांच कर रही है कि हत्या में और कोई व्यक्ति शामिल तो नहीं था.
–
पीएसके
You may also like

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बाढ़ के पानी में खेलना: एक बच्चे की खतरनाक कहानी




