नई दिल्ली, 25 मई . महिलाओं की वजाइनल हेल्थ को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार शर्म या झिझक की वजह से महिलाएं समस्याएं छुपा लेती हैं. ऐसी ही एक समस्या है बार्थोलिन सिस्ट, जिसमें वजाइना के पास एक छोटी गांठ बन जाती है. ये गांठ तब दर्दनाक होती है जब उसमें इंफेक्शन हो जाता है या इसका आकार बढ़ जाता है. शुरुआत में दवाइयों से इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन अगर सिस्ट बड़ी हो जाए तो सर्जरी करानी पड़ती है. कुछ महिलाओं में यह सिस्ट बार-बार हो जाती है. आखिर क्या है ये बार्थोलिन सिस्ट और इसके कारण, चलिए आपको बताते हैं-
पहले बात करते हैं बार्थोलिन सिस्ट क्या है? अमेरिकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन में छपी एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, बार्थोलिन सिस्ट वजाइना में मौजूद गांठ होती है. यह समस्या तब होती है, जब वजाइना के दोनों ओर स्थित बार्थोलिन ग्लैंड का रास्ता ब्लॉक हो जाता है. अगर यह ब्लॉकेज बनी रहती है, तो यह सिस्ट होने की वजह बन सकती है. इसके अलावा, अगर पहले इंफेक्शन के दौरान इलाज या सर्जरी ठीक से नहीं हुई है, तो भी इस सिस्ट की समस्या बार-बार हो सकती है.
शारीरिक संबंध के चलते भी बार-बार सिस्ट की समस्या हो सकती है. वजाइना में फ्लूड ड्रेनेज में बाधा भी बार-बार गांठ बना सकती है. हार्मोन के बदलाव एक साथ होने से भी सिस्ट की संभावना बढ़ जाती है. तनाव भी एक बड़ा कारण हो सकता है, क्योंकि तनाव बढ़ने से इम्यूनिटी पर असर पड़ता है. ऐसे में वजाइनल हेल्थ भी प्रभावित होती है, जो बार-बार सिस्ट होने की वजह बन सकती है.
बार्थोलिन सिस्ट अगर छोटी है, तो इसमें दर्द का एहसास कम या ऐसा भी हो सकता है कि इसमें दर्द नहीं हो. लेकिन खुजली की समस्या बनी रहेगी. वहीं अगर ये सिस्ट बड़ी हो जाए, तो चलने या बैठने में असुविधा हो सकती है. शारीरिक संबंध बनाते समय दर्द हो सकता है. वजाइना में सूजन या लाल होना और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.
इसके बचाव के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
SM Trends: 25 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
नारियल तेल समेत इन चीजों से पाएं फटी एड़ियों से राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 : 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, 8 एमओयू हुए साइन
Big Conspiracy By China Against India: भारत के खिलाफ ये बड़ी साजिश रच रहा चीन!, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा, कहा- पाकिस्तान भी परमाणु जखीरे को बना रहा आधुनिक
हो गई भविष्यवाणी! 2030 तक अमर हो जाएंगे इंसान, मशहूर भविष्यवक्ता रे कुर्जवील का दावा, टेक्नोलॉजी करेगी कमाल