Mumbai , 11 अगस्त . नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने Monday को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने कहा कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को सांसदों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में सत्ता पक्ष के भी सांसद हो सकते हैं. सरकार और चुनाव आयोग को सांसदों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए. सांसदों को घोषणा करनी चाहिए कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, हम चुनाव नहीं होने देंगे. आम जनता को आगे आना चाहिए. चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होने चाहिए.
अबू आजमी ने स्वतंत्रता दिवस पर Mumbai के पास कल्याण-डोंबिवली में मीट की दुकानें बंद रखने के आदेश पर कहा कि मैं इस कानून की कड़ी निंदा करता हूं. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस है, जिस दिन लोगों को गुलामी से आजादी मिली थी. उसी दिन आप ऐसा कानून लाना चाहते हैं, जो लोगों की आजादी छीन ले? लोग क्या खाएंगे? अगर ये सही है, तो सभी होटल भी बंद कर दीजिए. छोटे-मोटे धंधे करने वाले गरीब लोग अपनी दुकानें बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मंत्रियों से ज्यादा भ्रष्टाचार अफसरों में है. विभागों में बिना पैसे के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती. अगर मैं खुलकर बोलूंगा तो बहुत से लोग नाराज हो जाएंगे. भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि मैं कहता हूं कि सरकार को खुलेआम फीस वसूलनी चाहिए.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर दिए गए बयान का आजमी ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का हाथ भाजपा के सिर पर है, हाथ टाइट करने की जरूरत है. सरकार घोषणा कुछ करती है और धरातल पर होता कुछ अलग है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' का फर्स्ट लुक आया सामने
मृतका के पुत्र ने छह लोगों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर
पिता पुत्र सहित नौ अज्ञात के खिलाफ का मुकदमा दर्ज
विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समन का दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया जवाब
मप्र के 54.23 लाख से अधिक किसानों को मिली 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि