New Delhi, 29 जुलाई . साउथ अफ्रीका क्रिकेट अपने तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. एलेन डोनाल्ड, शॉन पॉलक, मखाया एंटिनी, डेल स्टेन, मॉर्नी मोर्केल, कैगिसो रबाडा जैसे बड़े नाम दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा रहे हैं. तेज गेंदबाजी की शानदार लिस्ट में एक और नाम वेन पॉर्नेल का है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पॉर्नेल का करियर इंजरी की वजह से बहुत ही ज्यादा प्रभावित रहा है. 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले पॉर्नेल इंजरी की वजह से कभी लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं रहे. कभी-कभी स्वस्थ होने पर भी उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया.
यही वजह है कि 16 साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय होने के बाद भी उनके आंकड़े सामान्य दिखते हैं. 2023 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पॉर्नेल ने संन्यास नहीं लिया है. वह अभी भी लीग क्रिकेट में सक्रिय हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पॉर्नेल अपने बाउंस और स्विंग के लिए जाने जाते हैं. गेंदबाजी में विविधता की वजह से वह अक्सर विपक्षी बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं. पॉर्नेल निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.
अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो तीनों फॉर्मेट खेल चुके इस खिलाड़ी ने 6 टेस्ट में 15, 73 वनडे में 99 और 56 टी20 में 59 विकेट हैं. वनडे में उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 5, जबकि टी20 में 30 रन देकर 5 विकेट है. वह वनडे में अर्धशतक लगा चुके हैं.
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज दुनियाभर के टी20 लीग में सक्रिय है. अब तक कुल 300 टी20 मैचों में पांच अर्धशतक सहित 2,200 रन बनाने वाले पॉर्नेल का सर्वाधिक स्कोर 99 है. वहीं, 317 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. वह 6 बार 4 विकेट और 1 बार पांच विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में पॉर्नेल पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post जन्मदिन विशेष : इंजरी ने फीकी कर दी दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज की चमक appeared first on indias news.
You may also like
Operation Shivshakti In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अब सेना ने शुरू किया ऑपरेशन शिवशक्ति, पुंछ में एलओसी के पास दो आतंकी ढेर
Raksha Bandhan 2025: बहन को भूलकर भी नहीं दे रक्षा बंधन पर आप ये चीजें, पड़ता हैं बहुत बड़ा दुष्प्रभाव
गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
PM Kisan किस्त इस दिन होगी जारी, आ गया सरकारी अपडेट, जल्द से जल्द ऐसे करें KYC, वरना अटक सकते हैं पैसे
ट्रंप ने कहा भारत अच्छा दोस्त लेकिन टैरिफ़ को लेकर अब दी ये चेतावनी