New Delhi, 17 अक्टूबर . श्रीलंका की Prime Minister हरिनी अमरसूर्या दो दिवसीय यात्रा पर India में मौजूद हैं. अपनी यात्रा के दूसरे दिन आज वह India के Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात करेंगी.
इससे पहले श्रीलंकाई पीएम ने India के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज भी पहुंची. वह हिंदू कॉलेज में कार्यक्रम में शामिल हुईं.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह यात्रा India और श्रीलंका के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाती है और गहरी एवं बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाती है. यह India के ‘महासागर विजन’ और उसकी ‘पड़ोसी पहले’ नीति से प्रेरित होकर मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगी.”
दूसरी ओर मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती दो दिवसीय दौरे पर India में मौजूद हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. आज वह भी India के Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात करेंगे.
इससे पहले मिस्र के विदेश मंत्री ने India के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-मिस्र रणनीतिक वार्ता में अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “India और मिस्र ग्लोबल साउथ की प्रगति और विश्व मामलों में राष्ट्रों की स्वतंत्रता एवं चयन की स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह एकजुटता निश्चित रूप से आज हमारी चर्चाओं का मार्गदर्शन करेगी.”
उन्होंने मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती का दो दिवसीय India दौरे पर स्वागत भी किया. बता दें, विदेश मंत्री के रूप में अब्देलती की यह पहली India यात्रा है. ईएमए जयशंकर ने बताया कि पहली भारत-मिस्र रणनीतिक वार्ता द्विपक्षीय संबंधों में एक मील का पत्थर है, जिसमें 2023 में रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक संबंधों के बेहतर होने के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में गहन सहयोग देखा गया है.
–
केके/एएस
You may also like
Uttar Pradesh: नहा रही महिला का युवक ने बना लिया वीडियो, फिर तीन साल तक करता रहा....
AUS vs IND 2025 1st ODI: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर ड़ालें एक नजर
थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए बरामद
'दंगल' गर्ल जायरा वसीम ने की शादी
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की भीषण एयर स्ट्राइकः 3 क्रिकेटर्स समेत दर्जनों की मौत-भारी तनाव!