पटना, 25 मई . कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ ‘सौगात’ ही दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस विकास नहीं दे पाए हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार को अब तक कुछ ठोस परिणाम नहीं मिला है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि बिहार और बिहार की जनता को ये बताएं कि पिछले 11 साल में उन्होंने आम जनता, आम महिला, आम युवा और आम किसान के लिए क्या किया है? उसके बाद आगे की बात करें.
भारत के चौथी अर्थव्यवस्था बनने और जापान को पीछे छोड़ देने पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि बिहार में क्या स्थिति है, उसके बारे में प्रधानमंत्री बताएं. बिहार आज हिंदुस्तान के राज्यों में रोजगार, अफसरशाही, भ्रष्टाचार के मामले में किस पायदान पर है, इन सब चीजों पर प्रधानमंत्री को खुलकर बताना चाहिए कि हम कहां हैं? प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनके 11 साल में बिहार बड़े प्रदेशों में 27-28 नंबर पर है. बहुत सारे पैमाने पर बिहार अन्य राज्यों से काफी पीछे है.
दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि बिहार का विकास नीति आयोग की बैठक में बैठने से हो जाता, तो हिंदुस्तान आज जापान नहीं, अमेरिका से आगे होता. असली मामला यह है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और यहां की जो अफसरशाही (सुपर सीएम) है, तीनों लोग मिलकर खुद के लोगों के विकास की बात करते हैं, बिहार की जनता के विकास की बात नहीं करते हैं.
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन के चुनाव लड़ने के बयान पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. हमारे हर नेता के लिए जनता के दिलों में जगह है और हम जनता के बीच में मिलजुल कर मजबूत चुनाव लड़ेंगे. जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें पोस्ट...
डेविड टेन्नेंट ने 'फैंटास्टिक फोर' में रीड रिचर्ड्स की भूमिका के लिए अपनी इच्छा जताई
Miss England 2024 Milla Magee ने Miss World 2025 प्रतियोगिता से लिया नाम वापस
केजीके मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को बीएचएमएस में मिली प्रवेश की अनुमति
महिला पत्रिका शी इंस्पायर के विशेष संस्करण में शिक्षिका डॉ. राशि के याेगदान प्रकाशित