Mumbai , 1 नवंबर . Mumbai Police ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की प्रस्तावित रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह रैली Saturday दोपहर में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आयोजित की जानी थी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (शरद पवार) अध्यक्ष शरद पवार और Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे शामिल होने वाले थे.
Police के मुताबिक, रैली के लिए कोई लिखित अनुमति नहीं दी गई है. अगर बिना अनुमति के मार्च या सभा निकाली गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Police का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. हम नहीं चाहते हैं कि इस रैली की वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा हो. इसी को देखते हुए यह फैसला किया गया है.
महाविकास अघाड़ी ने दावा किया था कि Mumbai और ठाणे की मतदाता सूची में हजारों नाम गायब हैं या फर्जी तरीके से जोड़े गए हैं. इसी मुद्दे पर ध्यान खींचने के लिए दोपहर दो बजे शिवाजी पार्क से आजाद मैदान तक पैदल मार्च निकालने की योजना थी. आयोजकों ने अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन Police ने इसे खारिज कर दिया.
Police के मुताबिक, रैली में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आशंका थी, जिससे मुख्य सड़कों पर जाम और सुरक्षा जोखिम बढ़ सकता था. इसके अलावा, शहर में पहले से चल रहे निर्माण कार्य और अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए अतिरिक्त Police बल तैनात करना मुश्किल होता.
जानकारी के मुताबिक, शहर में आज सामान्य यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और Police ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं. मतदाता सूची विवाद पर निर्वाचन आयोग भी जांच कर रहा है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

2ˈ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो﹒




