Lucknow, 19 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के अयोध्या में Sunday को भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है. यहां Chief Minister योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या पहुंचे, लेकिन दोनों उपChief Minister केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका नाम विज्ञापन में नहीं छपा, जिस कारण दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया है. इस पर सपा मुखिया अखिलेश ने तंज किया और कहा कि जनता पूछ रही है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा Government में ‘उप Chief Minister ’ के दोनों पद समाप्त कर दिए गए हैं क्या?
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने social media मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि जिनको जगह तक न मिली इश्तहार में, उनकी क्या अहमियत बची Government में. जनता पूछ रही है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा Government में ‘उप Chief Minister ’ के दोनों पद समाप्त कर दिए गए हैं क्या? आश्चर्य की बात ये है कि विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं! कहीं यहां भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गई.
उन्होंने आगे लिखा कि एक तरफ डबल इंजन की लड़ाई में कोई एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में किसी को साइड में बैठाकर ऐतिहासिक अपमान कर देता है तो वे महानुभाव आज अपने विज्ञापन में उनको साइड में खड़ा दिखाकर हिसाब बराबर करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘मुख्य’ जी उसी विज्ञापन में अपने ‘उप’ लोगों का जिक्र तक नहीं करते हैं. भाजपा में डबल इंजन ही नहीं, इंजन से डबल डिब्बे भी टकरा रहे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा Government ने अयोध्या के पीडीए सांसद को दीपोत्सव में न बुलाकर जो कृत्य किया है, उससे संपूर्ण पीडीए समाज बेहद आहत हुआ है. उस भाजपा से क्या उम्मीद करना, जो वर्चस्ववादी सोच के अहंकार में डूबी है और अपनों की ही सगी नहीं है? अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर.
बता दें कि अयोध्या दीपोत्सव में प्रदेश Government के दोनों उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक इस आयोजन में नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सभी अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का नाम तो है पर दोनों डिप्टी सीएम का नहीं. इसलिए दोनों ने न जाने का फैसला किया है. केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में न जाने का पत्र भी प्राप्त हो गया है. हालांकि, उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य के कार्यालय से प्राप्त पत्र में अपरिहार्य कारणों से दौरा रद्द किए जाने की बात कही गई है.
—
विकेटी/डीकेपी
You may also like
15 साल छोटे भांजे के प्यार में 2 बच्चों की मां, पुलिस के सामने किया ऐसा काम, पूरे थाने के फूल गए हाथ-पांव…
बच्चों की मुस्कान ही दिल्ली की असली रोशनी है : रेखा गुप्ता
श्रमिकों के साथ मंत्री कपिल मिश्रा ने मनाई दिवाली, बोले -आस्था और उत्सव पर अब रोक नहीं
ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में उतारे 25 उम्मीदवार, पिछली बार AIMIM ने बिगाड़ा था तेजस्वी यादव का खेल…
पुणे के शनिवारवाड़ा में सामूहिक नमाज़ पर विवाद, प्रशासन से कार्रवाई की मांग