विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News). तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की. सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन के शानदार खेल की बदौलत पुनेरी पल्टन को 48-37 से मात दी.
लगातार तीन हार झेल चुकी पटना ने इस जीत से वापसी की, जबकि लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पटना के लिए अयान लोचन ने 21 अंक जुटाकर मैच के हीरो बने. दूसरी ओर पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी, खासकर स्टार रेडर असलम इनामदार, पूरी तरह फ्लॉप रहे. अयान ने अकेले उन्हें छह बार आउट किया.
शुरुआत से ही पटना का दबदबा देखने को मिला. शुरुआती पांच मिनट में अयान ने लगातार अंक लेकर पल्टन को आलआउट कर दिया और स्कोर 10-3 कर दिया. हाफटाइम तक पटना 27-10 की मजबूत बढ़त बना चुका था.
दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स और डिफेंस की सख्ती ने पटना की बढ़त और मजबूत कर दी. हालांकि, अंतिम मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अयान के करियर के इस यादगार प्रदर्शन ने पटना पाइरेट्स को बड़ी जीत दिला दी.
You may also like
ऊंट पर कितने लोग थे, पैर देख बता` देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के
महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शतावरी, जानें फायदे
ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
Samsung Galaxy M17 5G: 13000 रुपए से कम में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक` घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर