Next Story
Newszop

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन: 30 दिन शेष, देश-विदेश के धावकों में उत्साह चरम पर

Send Push

उदयपुर, 21 अगस्त 2025 (Kiran News)। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा जिंक सिटी उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के दूसरे संस्करण के लिए अब केवल 30 दिन शेष हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन को लेकर देश और विदेश के धावकों में जबरदस्त उत्साह है।

21 सितंबर 2025 को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने जा रही यह मैराथन, पिछले वर्ष की शानदार सफलता के बाद एक बार फिर धावकों को फतेह सागर झील और अरावली पहाड़ियों के बीच दौड़ का अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार है। इस साल की मैराथन केवल फिटनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदाय, समावेशिता और उद्देश्य को भी बढ़ावा दे रही है।

मैराथन के विशेष पहलू:
  • रेस विद चैंपियंस के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष दौड़ आयोजित होगी।

  • हिन्दुस्तान जिंक अपनी नंदघर परियोजना के तहत रन फार जीरो हंगर अभियान के सहयोग से कुपोषण दूर करने के लिए भी इस मैराथन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाएगा।

  • यह आयोजन प्रत्येक प्रतिभागी को स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करता है।

मैराथन की तैयारी और संदेश:

मैराथन की तैयारियों के तहत हिन्दुस्तान जिंक कॉर्पोरेट्स, एनजीओ और रनिंग समूहों के साथ मिलकर अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने में जुटा है। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ते हुए, इस आयोजन का उद्देश्य सार्थक साझेदारियों को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, “वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन हमारे स्वस्थ समुदायों के निर्माण और सामूहिक प्रगति को प्रेरित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सभी धावकों का स्वागत करते हैं कि वे 21 सितंबर को उदयपुर के अनूठे आकर्षण और भावना का अनुभव करें।”

महत्वपूर्ण जानकारी:
  • यह सीजन वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन से शुरू होकर, अक्टूबर में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन और दिसंबर में जयपुर के वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के साथ समाप्त होगा।

  • पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2025

Loving Newspoint? Download the app now