Mumbai , 10 नवंबर . भारतीय संगीत की दुनिया में भक्ति संगीत हमेशा से लोगों के दिलों के करीब रहा है. समय बदलने के साथ संगीत के रूप और प्रस्तुति में भी बदलाव आया है, लेकिन भक्ति का सार हमेशा एक जैसा ही बरकरार रहा है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, टी-सीरीज और भूषण कुमार की ‘मिक्सटेप भक्ति’ सीरीज ने लोगों को नई और आधुनिक धुनों के साथ पुराने भजनों का अनुभव कराया है.
अब इस सीरीज का फाइनल एपिसोड भगवान शिव को समर्पित किया गया है, जिसमें गायक सोनू निगम और शान ने मिलकर भजन गाए हैं. दोनों की आवाज ने भक्ति संगीत में मधुरता घोल दी है. पुराने समय के शिव भजनों को आधुनिक संगीत के साथ पेश किया गया है.
इस एपिसोड में भजनों को आध्यात्मिक गहराई और भावनात्मक जुड़ाव के साथ प्रस्तुत किया गया है, जिससे भक्ति का अनुभव भी मिलता है और संगीत का आनंद भी.
सोनू निगम ने इस खास अवसर पर कहा, “शान के साथ भजन गाना मेरे लिए वाकई शानदार अनुभव रहा. मैं 90 के दशक की शुरुआत में टी-सीरीज से इन भजनों के जरिए जुड़ा रहा हूं. ये भजन उसी समय रिकॉर्ड किए गए थे. इतने सालों बाद शान के साथ इन्हीं भजनों को गाना व्यक्तिगत और भावनात्मक रूप से बेहद खास था.”
सोनू ने कहा कि इस बार भजनों को ऐसे रूप में पेश किया गया है जो आज के समय के अनुसार सहज है. सोनू ने टी-सीरीज और भूषण कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भजनों को नया रूप देने में काफी मदद की.
शान ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ”भजन गाने में अलग ही खुशी मिलती है. खासकर सोनू निगम जैसे कलाकार के साथ यह अनुभव और भी खास बन जाता है, क्योंकि उनके भाव और संगीत की समझ बेहद अलग है. हमने हर सुर में श्रद्धा और उत्सव का भाव डालने की पूरी कोशिश की है, ताकि भजन सुनने वालों तक वही भाव पहुंच सके, जो हमने गाते समय महसूस किया. भक्ति संगीत सिर्फ सुर और ताल का मेल नहीं है, बल्कि यह आत्मा को छूने वाला अनुभव है.”
–
पीके/एबीएम
You may also like

रोज़ सुबहˈ दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒

मौलवी साहबˈ ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

सुबह-सुबह उठतेˈ ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक﹒




