अगली ख़बर
Newszop

अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी ₹2500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran). भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में एक और सफलता हासिल करते हुए Rajasthan एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी को ₹2500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर सीकर इकाई (Sikar Unit) द्वारा की गई. आरोपी संदीप द्विवेदी, जो बस्सी, तहसील श्रीमाधोपुर, जिला सीकर में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) के पद पर कार्यरत हैं, ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत सोलर मीटर जारी करने के एवज में परिवादी से रिश्वत मांगी थी.

रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी

एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने 11 नवम्बर 2025 को परिवादी से ₹2500 रिश्वत की मांग की थी. शिकायत की पुष्टि के बाद 12 नवम्बर 2025 को एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए संदीप द्विवेदी को रिश्वत राशि स्वीकार करते समय रंगे हाथों (Caught Red-Handed) गिरफ्तार किया.

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई उप महानिरीक्षक पुलिस (डीआईजी) प्रथम राजेश सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त Superintendent of Police विजय कुमार के नेतृत्व में की गई. टीम ने आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद की और मौके पर ही सबूत एकत्र किए.

वहीं, एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें