इंफाल, 9 अक्टूबर . नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेघालय के Chief Minister कॉनराड के. संगमा ने Thursday को मणिपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की राजधानी इंफाल में कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करना है.
इस यात्रा के दौरान संगमा ने मणिपुर के Governor से मुलाकात की और इम्फाल में मैतेई और नागा नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के साथ बातचीत की.
शाम को उन्होंने एनपीपी विधायकों, राज्य कार्यकारिणी सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी की.
संगमा कल सड़क मार्ग से नागालैंड के दीमापुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान रास्ते में वह स्थानीय सीएसओ से मिलने के लिए कांगपोकपी में रुकेंगे. उनकी यात्रा का उद्देश्य विभिन्न समुदायों से जुड़ना, जमीनी हकीकत को समझना और शांति स्थापना के प्रयासों में पार्टी द्वारा योगदान देने के तरीकों पर विचार करना है.
मीडिया से बात करते हुए संगमा ने कहा कि उनका उद्देश्य मणिपुर के विभिन्न हितधारकों, समुदायों और लोगों से मिलना और यह आकलन करना था कि एनपीपी स्थायी शांति सुनिश्चित करने में कैसे रचनात्मक भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि हालांकि हाल के महीनों में हिंसा में कमी आई है, लेकिन पूर्ण सामान्य स्थिति प्राप्त करने के लिए निरंतर संवाद और सहभागिता महत्वपूर्ण है.
संगमा ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र India के लिए मौलिक है और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित Government की बहाली सामान्य स्थिति की ओर लौटने का एक हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि एनपीपी आगामी चुनावों से पहले अपने संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है, लेकिन तत्काल प्राथमिकता मणिपुर में शांति और स्थिरता वापस लाना है. बता दें कि Chief Minister कॉनराड के. संगमा इन दिनों मणिपुर और नागालैंड के दौरे पर हैं.
–
एमएस/पीएसके
You may also like
करवा चौथ 2025: चांद का दीदार कब होगा? दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत 18 शहरों में चंद्रोदय का समय जानें!
Samsung Tri Fold: 1 या 2 नहीं, इस फोन में होंगी 3 बैटरी, फीचर्स मचाएंगे तहलका!
दाल पकाने के सही तरीके: पोषण बनाए रखने के लिए पारंपरिक विधियाँ
छत्तीसगढ़: नौकरी के नाम पर ठगी मामले में पूर्व कांग्रेस नेता गिरफ्तार, सीआरपीएफ आरक्षक की तलाश जारी
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से