Next Story
Newszop

मां की सच्ची जिम्मेदारी बच्चों को जिंदगी के लिए तैयार करना है- भाग्यश्री

Send Push

मुंबई, 7 मई . मां बनना दुनिया का सबसे खास एहसास है. मां और बच्चे का रिश्ता शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. इस साल यह दिन 11 मई को मनाया जाएगा. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनकी पुरानी तस्वीरें नजर आ रही हैं. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इन दिनों भाग्यश्री पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर फैमिली फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में उनके दोनों बच्चे, बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका, भी काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.

एक्ट्रेस ने अवंतिका को गोद में उठाया हुआ है, जबकि अभिमन्यु बाइक पर बैठे दिख रहे हैं. लुक की बात करें तो भाग्यश्री ने ब्लैक टॉप पहना हुआ है और आखों पर सनग्लासेस हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा- “मदर्स डे से एक हफ्ते पहले. मेरे बच्चे मेरी पूरी दुनिया हैं और उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. लेकिन अगर सच में मैं ऐसा करूं, तो मैं एक अच्छी मां नहीं बन पाऊंगी. बच्चों की हर जरूरत को पूरा करना जरूरी नहीं है. मां की सच्ची जिम्मेदारी है उन्हें जिंदगी के लिए तैयार करना. बच्चों को आत्मनिर्भर बनना सिखाना चाहिए, ताकि वे अपनी गलतियों से सीखें, गिरें और खुद उठें, मुश्किलों से लड़ें और ज़रूरतमंदों की मदद करें. जब बच्चा चलना सीखता है, तो हम उसकी उंगली पकड़ते हैं. लेकिन अगर हमें उन्हें दौड़ते हुए देखना है, तो हमें उंगली छोड़नी होगी. सिर्फ उनकी जरूरतें पूरी करना ही प्यार नहीं है, बल्कि उन्हें जीने का तरीका सिखाना असली ममता है. आज की दुनिया बिलकुल जंगल जैसी चुनौतीपूर्ण है. यहां सिर्फ वही टिकता है जो लड़ना जानता है और इसके लिए जरूरी है कि आपके बच्चे ‘लायन किंग’ बनें.

इससे पहले भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पति हिमालय दासानी ने एक्ट्रेस के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगवाई हुई थी.

भाग्यश्री ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो को देख साफ प्रतीत होता है कि यह किसी शादी का है, जिसका हिस्सा दोनों बने हैं. एक्ट्रेस अपने पति हिमालय के हाथ पर लगी मेहंदी को कैमरे की ओर दिखा रही हैं. यह रोमांटिक पल उन्हें कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा आप उनके चेहरे पर आई मुस्कुराहट से लगा सकते हैं. खुशी के चलते उनका चेहरा खिल उठा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “मेहंदी लगाके रखना! शादियों में डेट नाइट्स.”

एक्ट्रेस ने वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे’ का गाना ‘मेहंदी लगाके रखना’ जोड़ा.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now