अगली ख़बर
Newszop

एनडीए में सीट बंटवारे पर बात अभी अधूरी, भाजपा नेतृत्व से दिल्ली में बात करूंगा: उपेंद्र कुशवाहा

Send Push

Patna, 11 अक्टूबर . एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन में सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है. नाराजगी की चर्चाओं के बीच उन्होंने कहा है कि एनडीए में सीट बंटवारे पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली रवाना होने से पहले यह टिप्पणी की. भाजपा आलाकमान ने उपेंद्र कुशवाहा को दिल्ली बुलाया है, जहां सीटों के फॉर्मूले पर अंतिम फैसला होगा.

Patna में मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति के बारे में मीडिया में आ रही खबरें, जिनमें मेरी पार्टी के खाते में भी कुछ सीटें दिखाई जा रही हैं, यह सही नहीं हैं. एनडीए में बातचीत अभी भी चल रही है.”

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि भाजपा नेतृत्व की तरफ से मिली सूचना के आधार पर वे दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में ही बातचीत होगी, जिसके बाद स्पष्ट बयान दिया जाएगा.

उन्होंने फिर से दोहराया कि एनडीए में सीटों पर बातचीत नहीं बनी है. अभी बात अधूरी है.

हालांकि, इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएम की तरफ से सीटों की मांग पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे जितनी सीटें चाहते हैं, उसके बारे में अभी सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करेंगे.

इससे पहले, उपेंद्र कुशवाहा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इंतजार कीजिए. मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता. अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है. आप लोग ऐसे ही सजग रहिए.”

पोस्ट के बाद Political मायने निकाले गए कि उपेंद्र कुशवाहा मनमुताबिक सीटें न मिलने के कारण नाराज हैं.

हालांकि, भाजपा नेताओं ने कुशवाहा की नाराजगी की खबरों को खारिज किया. उपChief Minister और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा, “कोई नाराजगी नहीं है. सभी ने अपनी बात रख दी है.”

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “कुछ लोग social media पर कोई भी नंबर (सीट फॉर्मूला) चला देते हैं. मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एनडीए गठबंधन एक साथ बैठकर सीट शेयरिंग की घोषणा करेगा. Saturday देर शाम या Sunday की सुबह सीट शेयरिंग की घोषणा होगी.”

डीसीएच/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें