New Delhi, 14 अक्टूबर . भारतीय क्रिकेट टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के तीन मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे.
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हमेशा संघर्षपूर्ण पूर्ण और रोमांचक होते रहे हैं. कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपने जीवन की श्रेष्ठ पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली हैं. मौजूदा टीम में रोहित, विराट और गिल जैसे खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में बड़ी पारियां खेली है.
रोहित शर्मा का पहला एकदिवसीय दोहरा शतक नवंबर 2013 में Bengaluru में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. 158 गेंदों पर 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से बनाए गए से उन्होंने 209 रन बनाए थे. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India की तरफ से वनडे की दूसरी बड़ी पारी सचिन तेंदुलकर ने खेली है. तेंदुलकर ने 2009 में 141 गेंदों पर 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि 351 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ये मैच 3 रन से हार गई थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India की तरफ से तीसरी बड़ी पारी रोहित शर्मा ने ही खेली है. रोहित ने पर्थ में 2016 में 171 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India की तरफ से चौथी बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने खेली है. 2019 में धवन ने 115 गेंद पर 143 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ India की तरफ से पांचवीं बड़ी पारी पूर्व कप्तान धोनी ने 2013 में खेली थी. धोनी ने 121 गेंद पर 139 रन बनाए थे.
–
पीएके
You may also like
इस दिवाली कौन-सा स्मार्टफोन खरीदें? ₹10000 से ₹1 लाख तक, ये हैं हर बजट में बेस्ट फोन
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
चंकी पांडे और गोविंदा का मजेदार एपिसोड: नेपोटिज्म पर खुलासे
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह