गांधीनगर, 13 जुलाई . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र और State government द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों का भी मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा गया है. इसके अंतर्गत Sunday को एनएचएआई के सदस्य वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के निकट टोल टैक्स बूथ के पास हाईवे का स्थल निरीक्षण किया.
वेंकटरमन ने सांतलपुर तहसील के बकुत्रा के समीप टोल टैक्स बूथ के पास निरीक्षण कर सैंपल लिए.
उन्होंने कहा कि सैंपल की गुणवत्ता में किसी तरह की क्षति-कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नागरिकों और वाहन चालकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए शीघ्र सुविधाजनक परिवहन का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा, “भारतमाला परियोजना सांचौर से सांतलपुर मार्ग पर जोन-4 के हाईवे मार्ग पर गड्ढे होने और सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर स्थल निरीक्षण किया गया है. सड़क निर्माण का काम करने वाले जिम्मेदार ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है. सड़क के सैंपल ले लिए गए हैं, जांच के बाद गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाएगी, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”
उन्होंने आगे बताया, “सड़क निर्माण कार्य के लिए नई मशीनरी और मैनपावर की सप्लाई की गई है. यदि बारिश नहीं हुई, तो जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा.”
वहीं, पाटण कलेक्टर तुषार कुमार भट्ट ने कहा, “केंद्र और State government के समन्वय से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों का निरीक्षण किया गया है. State government सड़कों की सुविधा को बहाल करने के लिए कटिबद्ध है. भारतमाला रोड क्षतिग्रस्त होने के मामले में एनएचएआई सदस्य वेंकटरमन ने काफी गहनता से जांच की है. ठेकेदार के खिलाफ कदम उठाए गए हैं. कार्य को पूरा करने के लिए और अधिक लोगों को काम पर लगाया गया है. इस समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा.”
भारतमाला हाईवे निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील यादव, राधनपुर के प्रांत अधिकारी, सड़क एवं भवन विभाग, पाटण (राज्य) के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
–
एससीएच/एबीएम
The post गुजरात : सीएम के निर्देश पर भारतमाला हाईवे के क्षतिग्रस्त स्थानों का निरीक्षण first appeared on indias news.
You may also like
मध्य प्रदेश में तांत्रिक द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला
मुंबई में ऑटो ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला: पुलिस की जांच में नया मोड़
उल्हासनगर में पति द्वारा पत्नी के खिलाफ नशे और यौन उत्पीड़न का मामला
क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाईˈ
1936 में जन्म और 1936 में ही मौत, फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेलीˈ