चेन्नई, 5 अगस्त . साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा की आने वाली फिल्म ‘मास जथारा’ का इंतजार दर्शकों को है. इसके डायरेक्टर भानू बॉगवारापू हैं. इसके मेकर्स ने फिल्म के गाने ‘ओले-ओले’ के लिरिकल वीडियो को Tuesday को रिलीज कर दिया.
यह एक मास एंटरटेनर मूवी है. इसका इंतजार एक्टर के फैंस को बेसब्री से है. सितारा एंटरटेनमेंट्स ने इसे प्रोड्यूस किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसे शेयर करते हुए लिखा, “ओले-ओले अब रिलीज हो गया है और इसकी वाइब हाई है. यह एक बहुत बड़ा जश्न है, जिसमें मास एक्टर रवि तेजा और श्रीलीला स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं.”
अभिनेता रवि तेजा ने भी एक्स पर इस लिरिकल वीडियो का लिंक शेयर किया और लिखा, “मुझे हमेशा से लोक धुनों पर नाचना पसंद रहा है और मुझे उम्मीद है कि आपको भी इसमें उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे आया! पेश है मास जथारा से ओले.”
यह गाना एक फुट-टैपिंग फोक नंबर है, इसके कंपोजर भीम्स सिसेरोलियो हैं. इस गाने को भास्कर यादव दसारी ने लिखा है. इसे भीम्स ने रोहिणी सोराट के साथ मिलकर गाया है. इसे जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है.
इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी विधु अय्यन ने की है और इसकी एडिटिंग नविन नूली ने की है. नागा वामसी ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को श्रीकर स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है. यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
इसी बीच रवि तेजा की एक और फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि तेजा अब चर्चित निर्देशक कल्याण शंकर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. रवि तेजा को कल्याण शंकर की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई. उन्होंने तुरंत इस प्रोजेक्ट के लिए सहमति दे दी है. यह फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट्स की ओर से प्रोड्यूस की जाएगी. फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होने की संभावना है.
–
जेपी/एबीएम
The post रवि तेजा की ‘मास जथारा’ के गाने ‘ओले-ओले’ का लिरिकल वीडियो रिलीज appeared first on indias news.
You may also like
August 2025: अगस्त में ग्रहों के गोचर के कारण राजा की तरह जीएंगे ये राशि वाले लोग, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
ind vs eng: सिराज को BCCI का बड़ा तोहफा, ओवल टेस्ट में इस काम के लिए मिलेगा अलग से इनाम
किसानों के हितों से समझौता नहीं! मोदी ने किया साफ टैरिफ लगाने पर भी भारत व्यापार समझौतों में लचीला रुख नहीं अपनाएगा
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा