देवास, 7 अक्टूबर . Madhya Pradesh में खांसी की दवा (कफ सिरप) से हुई बच्चों की मौतों के मामले ने प्रदेश की सियासत को झकझोर दिया है. इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की भाजपा Government पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि Government ने इस पूरे मामले में केवल खानापूर्ति की है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस घटना में अब तक 10 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. कई माताओं की गोद सूनी हो गई है, लेकिन Government सिर्फ दिखावटी कदम उठा रही है.
उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण में सिर्फ सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, बल्कि सभी दोषियों पर हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
उन्होंने तीखा सवाल उठाया, जब इतने बच्चों की जान चली गई, अब तक हत्या का मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया? क्या इतने निर्दोष बच्चों की मौत किसी छोटी गलती का नतीजा है?
उन्होंने कहा कि भाजपा Government बार-बार ऐसी घटनाओं में लीपापोती करती रही है. जांच आयोग बनाना, जांच शुरू करना, फिर धीरे-धीरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल देना, यही भाजपा की नीति बन चुकी है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि Government के रवैये से साफ है कि वह जिम्मेदारी से भाग रही है. मैंने अपने जीवन में इतनी असंवेदनशील Government कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि यह Government हवा में उड़ रही है, धरातल से पूरी तरह कटी हुई है. माताओं की गोदें उजड़ गईं, लेकिन Government में तनिक भी संवेदना नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि Government पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. केवल एक डॉक्टर पर कार्रवाई करके Government अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है, जबकि यह सामूहिक लापरवाही का मामला है. इस मामले में Government को ईमानदारी से जांच करवानी चाहिए.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां