Mumbai , 11 अक्टूबर . Mumbai की Police ने अवैध रूप से रह रही 36 वर्षीय बांग्लादेशी महिला नागरिक को हिरासत में ले लिया.
Mumbai की देवनार Police ने बांग्लादेशी महिला नागरिक को हिरासत में लेकर डिपोर्ट करने का प्रोसेस जारी कर दिया है. देवनार Police से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी महिला इलाके में आने वाली है, जिसके बाद Police ने महिला को खोज निकाला.
बांग्लादेशी महिला की पहचान जरीना खातून मो. हसमत अली बिस्वास के रूप में हुई है. Police ने बताया कि महिला ने बिना किसी दस्तावेज के India में प्रवेश किया. उसके पास से बांग्लादेशी होने के दस्तावेज भी मिले. Police ने महिला को हिरासत में लेकर डिपोर्ट करने का प्रोसेस शुरू किया. Police महिला से पूछताछ कर रही है कि क्या उसके साथ अन्य लोग भी Mumbai आए हैं.
पिछले महीने के अंत में Mumbai Police ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए India में अवैध रूप से रह रहे कुल 5 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. यह कार्रवाई जोगेश्वरी Police स्टेशन Police ने की थी.
Police को जानकारी मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक Mumbai के जोगेश्वरी इलाके में आने वाला है. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए Police ने जाल बिछाया और जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एमएमआरडीए कॉलोनी के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा.
Police ने जब उसका नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम सलीम बलाई मोल्ला बताया, जिसकी उम्र 38 साल है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है और India में अवैध रूप से रह रहा है. सलीम की गिरफ्तारी के बाद Police ने गहन पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान सलीम ने यह खुलासा किया कि उसके साथ और भी चार बांग्लादेशी नागरिक Mumbai में अवैध रूप से रह रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर जोगेश्वरी Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकी चार बांग्लादेशी नागरिकों को भी अलग-अलग स्थानों से हिरासत में ले लिया.
–
डीकेपी/
You may also like
रात को सोने से पहले करें ये टोटका` उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
आज दुनिया के सभी निरंकुश शासक एकजुट, जनता को कुचलने में दे रहे हैं एक-दूसरे का भरपूर साथ
पति फोन में था मशगूल, पीछे पत्नी ने दूसरे लड़के को किया किस, वीडियो ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस
आज का मेष राशिफल, 12 अक्टूबर 2025 : ग्रह गोचर बता रहे हैं परिवार के साथ इन मामलों में मिलेगा फायदा
Aaj Ka Panchang : स्कंद षष्ठी व्रत पर बन रहा है शुभ योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्यास्त का समय