रोहतक, 10 जुलाई . राजस्थान के चुरू जिले में Wednesday को भारतीय वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से रोहतक के देव कॉलोनी निवासी स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु (44) की शहादत ने उनके परिवार और पूरे शहर को गम में डुबो दिया है. लोकेंद्र के पार्थिव शरीर के Thursday दोपहर 3 बजे के बाद रोहतक पहुंचने की उम्मीद है.
इस हादसे में उनके सह-पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह (23) भी शहीद हो गए. लोकेंद्र के पार्थिव शरीर के Thursday दोपहर रोहतक पहुंचने की उम्मीद है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. परिवार और रिश्तेदार सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
लोकेंद्र के चचेरे भाई ने बताया, “लोकेंद्र बहुत अच्छा और मेहनती लड़का था. उसकी हर गतिविधि इतनी शानदार थी कि हर बच्चा वैसा नहीं हो सकता. वह रसोई में दादी के साथ खाना बनाने में भी रुचि लेता था. उसकी कमी हमें बहुत खल रही है.” स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने बताया कि लोकेंद्र बचपन से ही होनहार और बुद्धिमान थे.
लोकेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी सुरभि सिंधु, जो एक डॉक्टर हैं. एक महीने पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. दोनों की शादी कोविड काल में हुई थी, और 10 जून को उनकी पत्नी ने हिसार स्थित अपने मायके में बेटे को जन्म दिया था. परिवार अभी इस खुशी में डूबा था कि यह दुखद खबर आ गई.
लोकेंद्र के पिता, जोगिंदर सिंह सिंधु, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट हैं, और परिवार के अन्य सदस्यों को Wednesday दोपहर हादसे की सूचना मिली. उनके बड़े भाई एक निजी कंपनी में काम करते हैं, जबकि उनकी बहन भी पहले वायुसेना में थीं और अब बैंगलोर में एक एमएनसी में कार्यरत हैं.
हादसा चुरू के भानोदा गांव में दोपहर 1:25 बजे हुआ, जब जगुआर ट्रेनर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. तकनीकी खराबी के कारण विमान खेत में जा गिरा, जिससे दोनों पायलटों की जान चली गई. भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं. यह इस साल का तीसरा जगुआर जेट हादसा है.
वायुसेना ने शोक जताते हुए कहा, “हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं.” हरियाणा और राजस्थान के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. रोहतक में लोकेंद्र की शहादत से शोक की लहर है. लोग उनकी वीरता को सलाम कर रहे हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
–
वीकेयू/केआर
The post चुरू जगुआर क्रैश: शहीद पायलट लोकेंद्र सिंधु के परिवार में गम का माहौल, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार first appeared on indias news.
You may also like
देवेंद्र फडणवीस सरकार ने विधानसभा में पेश किया महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक
भारतीय टीम जीतेगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : राजकुमार शर्मा
बहरीन में चीनी एनिमेटेड फिल्म 'नेचा 2' का प्रीमियर
खौफनाक: महाराष्ट्र में एक जिले में 14000 महिलाओं में मिले कैंसर के लक्षण, क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
पूर्वी क्षेत्रीय परिषदों की बैठकों में 83 प्रतिशत मुद्दों का समाधान इन बैठकों की सार्थकता को दर्शाता है : अमित शाह