लखनऊ, 24 अगस्त . समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने विधायक पूजा पाल के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि भाजपा उन्हें मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार करा रही है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पूजा पाल के ‘जान के खतरा’ वाले मामले में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि सपा ने पूजा पाल का मुश्किल समय में साथ दिया था. ऐसे में उन्हें किससे जान का खतरा है, इसकी जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि पूजा पाल को बताना चाहिए कि उन्हें किससे जान का खतरा है. अभी उन्होंने Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.
उन्होंने लिखा कि समाजवादी पार्टी ने ही पूजा पाल को विधायक बनाया. जब उनके व्यक्तिगत जीवन में संकट आया था, तब सपा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हर संभव सहयोग किया. उस समय वे पूरी तरह सपा में सुरक्षित थीं, लेकिन भाजपा के संपर्क में आने के बाद अचानक उन्हें अपनी जान-माल की चिंता सताने लगी. दरअसल, जैसा कि उन्होंने स्वयं एक बयान में स्वीकार किया है, उनकी दिक्कत पीडीए (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) से है. यह उनकी व्यक्तिगत परेशानी नहीं बल्कि भाजपा की परेशानी है, क्योंकि भाजपा पीडीए आंदोलन के चलते 2027 की हार सुनिश्चित देख रही है.
उन्होंने आगे कहा, “इसी कारण अपनी साजिश के तहत भाजपा ने पूजा पाल को मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कराया है. सच तो यह है कि पूजा पाल का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. Chief Minister से मिलने के बाद उन्होंने बयान दिया कि उनकी जान को खतरा सपा से है और कुछ हुआ तो जिम्मेदार सपा होगी, जबकि जीवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है. ऐसे में उनके निराधार और अमर्यादित आरोपों की जांच आवश्यक है. सपा की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कर सच्चाई जनता के सामने लाई जाए.”
–
विकेटी/एएस
You may also like
वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का रविवार को निधन
पैर दर्द, हाथ दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द को खत्म कर देगी यह 1 रूपये की चीज
रामलीला मैदान में प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा वादा, पुलिस निर्देशों की अनदेखी
Bank of Maharashtra में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती
IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी