रांची, 10 जुलाई . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने रांची में Thursday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में लिए गए निर्णयों को चार राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया है.
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बैठक में जिन बिंदुओं पर निर्णय लिए गए हैं, उनसे ओडिशा, बंगाल, बिहार और झारखंड की तरक्की को ठोस दिशा मिलेगी. माझी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 में जिस ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना की है, उसके चार मुख्य स्तंभ हैं- युवा, गरीब, किसान और महिलाएं. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन चारों वर्गों के सर्वांगीण विकास की योजनाओं को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने की जरूरत पर जोर दिया.”
माझी ने कहा कि युवाओं को रोजगार, गरीबों के उत्थान, कृषकों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. चारों राज्यों ने एक साथ मिलकर इन योजनाओं पर काम करने पर सहमति जताई. उन्होंने झारखंड और ओडिशा के बीच विभिन्न मुद्दों पर परस्पर सहयोग की भी उम्मीद जताई.
माझी ने कहा कि झारखंड और ओडिशा के बीच काफी हद तक भाषाई और क्षेत्रीय समानता है और यह दोनों राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने में सहायक है. ओडिशा के Chief Minister ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया है कि हर राज्य को केंद्र से समान रूप से सहयोग मिलेगा.
उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अगली बैठक ओडिशा के पुरी में आयोजित करने पर सहमति बनी है. रांची में संपन्न इस बैठक में चार राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा से जुड़े 20 महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक सहमति बनी है. चारों राज्यों की सरकारों ने विकास, जनकल्याण, क्षेत्रीय संतुलन, जल संसाधनों के वितरण और अपराध नियंत्रण से संबंधित विषयों पर परस्पर बेहतर समन्वय के साथ काम करने का संकल्प लिया है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के निर्णयों से विकास को मिलेगी दिशा: मोहन चरण माझी first appeared on indias news.
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय