ढाका, 4 अक्टूबर . बांग्लादेश में शेख हसीना Government के तख्तापलट के बाद से स्थिति सामान्य नहीं हुई है. देश में Political हलचल तेज है. इस बीच अवामी लीग पार्टी ने आरोप लगाया कि अंतरिम Government के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के हालिया बयानों ने एक बार फिर उनके अपने विरोधाभासों और असुरक्षाओं को उजागर कर दिया.
बांग्लादेश की आवामी लीग पार्टी ने मुहम्मद यूनुस की अंतरिम Government को चेतावनी दी है कि देश एक गहरे लोकतांत्रिक संकट का सामना कर रहा है. पार्टी ने यह टिप्पणी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट जेटियो के संस्थापक पत्रकार मेहदी हसन के साथ यूनुस के हालिया इंटरव्यू के बाद की.
दरअसल, इस इंटरव्यू के दौरान मुख्य सलाहकार ने अवामी लीग की स्थिति को प्रतिबंध के बजाय “निलंबन” के रूप में दिखाने की कोशिश की थी. इसे लेकर अवामी लीग पार्टी अब मुहम्मद यूनुस के ऊपर हमलावर हो गई.
यूनुस की आलोचना करते हुए, अवामी लीग ने कहा, “यदि कोई Political दल चुनाव आयोजित नहीं कर सकता, प्रचार नहीं कर सकता या चुनाव नहीं लड़ सकता, तो उस पर वास्तव में प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसे निलंबन कहना एक बयानबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है, जिसका उद्देश्य उनकी Government की लोकतांत्रिक वैधता पर सवाल उठाने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के लिए वास्तविकता को कमजोर करना है.”
दरअसल, यूनुस बांग्लादेश की सबसे बड़ी Political पार्टी, अवामी लीग के निलंबन का बचाव करते हुए शब्दों के चयन की वजह से यह बयानबाजी उल्टी पड़ गई. इंटरव्यू के दौरान यूनुस ने कह दिया कि पार्टी को ‘प्रतिबंध’ नहीं, बल्कि सिर्फ ‘निलंबित’ किया गया. इससे जाहिर है कि या तो उन्हें अपने कार्यों के लोकतांत्रिक परिणामों की जानकारी नहीं है, या फिर उन्हें अवामी लीग के किसी भी क्षण फिर से मजबूत होने की आशंका से डर लगता है.
अवामी लीग ने जोर देकर कहा कि यूनुस ने भाषा को तोड़-मरोड़कर सत्तावादी फैसलों को सही ठहराने की कोशिश की, जिससे जाहिर होता है कि उन्हें न तो अंतरिम Government की वैधता पर भरोसा है और न ही वे उन लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हैं जिनका वे पालन करने का दिखावा करते हैं.
पार्टी का कहना है कि यह इंटरव्यू यूनुस को एक ऐसे नेता के रूप में उजागर करता है जिनके जवाब विरोधाभासी और टालमटोली वाले हैं. वह अवामी लीग को दरकिनार रखने की गहरी सनक से ग्रस्त है. उन्होंने (मुहम्मद यूनुस) बार-बार दावा किया कि पार्टी ‘वैध’ है, फिर भी उसे निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने लोकतांत्रिक सिद्धांतों की घोर अवहेलना की है.
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने टिप्पणी की थी, “यह हमारा फैसला है कि हम कितने समय तक सत्ता में बने रहेंगे.” इसे लेकर अवामी लीग ने जोर देकर कहा कि यह एक सत्तावादी मानसिकता को दर्शाता है, जो जनता की सहमति या चुनावी वैधता की परवाह किए बिना, अपनी इच्छानुसार सत्ता का विस्तार करने की इच्छा का संकेत देता है. अवामी लीग को रोकने पर बार-बार जोर देने से एक “शासन से नहीं, बल्कि भय से प्रेरित Government” का पता चलता है.
अवामी लीग ने कहा, “देश की सबसे बड़ी Political पार्टी को जबरन दरकिनार किया जा रहा है. यूनुस के विरोधाभासी शब्द और सत्तावादी कार्रवाइयां दर्शाती हैं कि अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बिना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की बहुत कम उम्मीद है.”
—
कनक/एएस
You may also like
मिस्र कराएगा इजरायल और हमास की मध्यस्थता बैठक, एक सप्ताह में बंधकों की घर वापसी संभव
Snoring Tips- क्या आपको खर्राटों ने कर रखा हैं परेशान, निजात पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Jio Recharge Plan- Jio मात्र 1748 रूपए में दे रहा हैं 336 दिन की वैलिडिटी, जानिए पूरी डिटेल्स
Laptop Battery Tips- क्या आपके लैपटॉप की बैटरी हो गई हैं खराब, बचाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते` हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल