Mumbai , 26 अक्टूबर . दिवंगत Actor सतीश शाह का अंतिम संस्कार Sunday को Mumbai के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ. इस दौरान Bollywood सेलेब्स और उनके दोस्त सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने के लिए अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के उनके सह-कलाकार रूपाली गांगुली, सुमित राघवन, राजेश कुमार, रत्ना पाठक शाह, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक और Actor दीपक पाराशर भी पहुंचे. उनके बाद नील नितिन मुकेश, अवतार गिल, रूमी जाफरी, अनंत नाग और डेविड धवन जैसे अन्य लोग श्मशान घाट पर मौजूद रहे.
Bollywood स्टार जैकी श्रॉफ भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके साथ जॉनी लीवर और निर्माता अशोक पंडित को भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए देखा गया. सतीश शाह के शव को एक एंबुलेंस के जरिए शमशान घाट तक पहुंचाया गया. उसके पीछे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, सभी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
Saturday को Mumbai में 74 साल की उम्र में Actor का निधन हो गया. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने social media पर यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि सतीश शाह को शिवाजी पार्क स्थित हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.
सतीश शाह के निधन की जानकारी देते हुए पीडी हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ने मीडिया को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इसके मुताबिक मशहूर Actor सतीश शाह के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. आज (Saturday) सुबह अस्पताल को शाह के स्वास्थ्य के बारे में एक इमरजेंसी कॉल आया. मेडिकल टीम के साथ एक एम्बुलेंस तुरंत उनके आवास पर भेजी गई, जहां उन्हें बेहोश पाया गया. एम्बुलेंस में उन्हें सीपीआर देना शुरू किया गया, जो पीडी हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पहुंचने तक जारी रहा. हमारी मेडिकल टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद सतीश शाह को बचाया नहीं जा सका.
सतीश शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के लोकप्रिय कैरेक्टर आर्टिस्ट थे, जो अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग और अभूतपूर्व अभिनय प्रतिभा के लिए जाने जाते थे.
–
जेपी/वीसी
You may also like

सपा नेत्री पूनम पंडित के मंगेतर दीपक गिरी पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और 50 लाख की उगाही का आरोप

राजगढ़ःमजबूत राष्ट्र का निर्माण संयुक्त परिवार की परंपरा से संभव-प्रांत संयोजिका नीता गोस्वामी

अ.भा.कालिदास समारोह और हस्तशिल्प मेले का गठबंधन टूटा…!

उप मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार को करेंगे एक फॉरेस्ट ऑफिसर की डायरी” का विमोचन

विदिशा में 30 अक्टूबर से होगा सांसद खेल महोत्सव, केंद्रीय खेल मंत्री, सीएम मोहन यादव और कपिल देव करेंगे शुभारंभ




