बड़वानी, 2 नवंबर . Madhya Pradesh के बड़वानी जिले में Sunday सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. अंजड़ क्षेत्र के तालवाड़ा के पास Bhopal से आ रही एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए, हालांकि राहत की बात यह है कि सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग तुरंत बस तक पहुंचे और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद करने लगे. सूचना मिलते ही Police और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर जुट गईं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया.
अतिरिक्त Police अधीक्षक (एएसपी) धीरज बब्बर ने से बताया कि बस Bhopal से एक निर्धारित रूट पर जा रही थी. Bhopal से अंजड़ की ओर आ रही यात्री बस तालवाड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे में 16 यात्री घायल हुए हैं, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. Police और प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया. सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर अचानक एक जानवर के आ जाने की वजह से बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई.
एक यात्री मोहन मंडलोई ने बताया कि हादसे के वक्त कम से कम 70-80 यात्री बस में मौजूद थे. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है.
कई यात्रियों को हाथ-पैर में चोटें आई हैं. राहत बचाव टीमों ने घायलों को बाहर निकाला.
दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ. Police ने बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य किया.
फिलहाल Police सटीक कारणों की जांच कर रही है, लेकिन प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि सड़क पर अचानक आए जानवर की वजह से बस अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

शाहरुख खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच काटा बर्थडे केक और की मुलाकात, मन्नत के बाहर खड़े फैंस करते रहे इंतजार

Shafali Verma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाल दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया




