उज्जैन, 9 नवंबर . महिला विश्व क्रिकेट कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा Sunday को आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं. इस दौरान वह सुबह पवित्र भस्म आरती में शामिल हुईं.
जब टीम इंडिया विश्व कप में लगातार मुकाबले हार रही थी, तो भारतीय दल ने टूर्नामेंट के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया था. उस दौरान खिलाड़ियों ने भस्म आरती में शामिल होने के बाद नंदी हॉल में प्रार्थना की थी.
इसके बाद टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जहां ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया.
महाकालेश्वर में भस्म आरती को आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली अनुष्ठान माना जाता है, जो सुबह के समय किया जाता है. भक्तों के लिए इसका गहरा महत्व है, जो इसे एक पवित्र और रहस्यमय वातावरण में भगवान महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन करने का एक दुर्लभ अवसर मानते हैं.
दीप्ति शर्मा ने नवी Mumbai में खेले गए फाइनल मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा था. उन्होंने 9.3 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने कहा था, “सच कहूं तो, यह एक सपने जैसा लग रहा है. बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं विश्व कप फाइनल में इस तरह योगदान दे सकी. हमने हमेशा सोचा है कि हम हर मैच से मिली सीख का उपयोग कैसे कर सकते हैं. एक टीम के रूप में, हम बहुत खुश हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं जिस भी डिपार्टमेंट में होती हूं, या जिस भी स्थिति में होती हूं, उसका हमेशा आनंद लेती हूं. मैं परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहती थी. मुझे बहुत मजा आया. एक मंच के रूप में, एक ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन करने से ज्यादा अद्भुत एहसास और क्या हो सकता है.”
–
आरएसजी/
You may also like

'48 साल का हूं... पांच साल और संघर्ष',बिहार चुनाव परिणाम से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बताई जन सुराज की प्लानिंग

विश्व कप का श्रेय पैसे और लोकप्रियता के बिना खेलने वाली क्रिकेटरों को भी जाता है: राधा यादव

जहरीले सांपˈ होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना﹒

बांग्लादेश में प्राथमिक शिक्षकों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठी; 100 से अधिक घायल

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन




