New Delhi, 8 नवंबर . दिल्ली Government में मंत्री पंकज कुमार सिंह ने Saturday को स्पष्ट किया कि हमारे यहां अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है. दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. हमारी Government यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी को कोई दिक्कत न हो.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं इस बात को व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि कुछ अस्पतालों में थोड़ी बहुत दवाइयों की किल्लत पैदा हो गई थी. इसके बाद मैंने तुरंत बैठक बुलाई और निर्देश दिया कि तत्काल दवाइयों की आपूर्ति की जाए, ताकि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो.
अफसोस की बात है कि कुछ अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया.
मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के बीच में हमारी Government की नकारात्मक छवि बनाना चाहती है, ताकि लोगों के बीच में हमें बदनाम किया जा सके. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दिल्ली Government का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गंभीर है और हर काम को गंभीरतापूर्वक कर रहा है, ताकि किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं हो.
उन्होंने कहा कि हमारी Government ने एक ऐसी प्रणाली स्थापित की है जिसके तहत यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि दिल्ली में किसी भी मरीज के उपचार में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, लेकिन आम आदमी पार्टी इस कोशिश में लगी हुई है कि हमारी छवि लोगों के बीच में धूमिल की जा सके.
ये लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि दिल्ली की मौजूदा Government लोगों के हित के लिए काम कर रही है. इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के लोग इधर-उधर का एजेंडा फैलाते हैं, लेकिन अब इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि रेस्पिरेटरी सिस्टम में कोई भी समस्या प्रत्याशित तरीके से नहीं होती है. हालांकि मौजूदा समय में जितने भी मरीज आ रहे हैं, हम उन्हें उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं. अगर ऐसे मरीज आ रहे हैं, तो हमारे अस्पताल इसके लिए तैयार हैं और हम उन्हें उपचार मुहैया करवा रहे हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

चुनावः प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गज और दल झोकेंगे ताकत

साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक

Tej Pratap On Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी ने अपमान किया…अब कभी आरजेडी में नहीं जाऊंगा', लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार में दूसरे दौर की वोटिंग से पहले किया एलान

Jio ने BSNL के साथ मिलकर की ऐसी प्लानिंग, Airtel और Vi भी चौंक जाएंगे, दूर-दराज के इलाकों में आएगा नेटवर्क

अर्जुन बाबूता एयर राइफल फाइनल में सातवें स्थान पर




