वाशिंगटन, 13 अक्टूबर . Pakistan और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष जारी है. दोनों देशों की तरफ से सीमा पर भारी बमबारी की जा रही है. इस बीच अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान-पाक युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह इस विवाद को खत्म कर सकते हैं.
मिस्र के लिए रवाना होने से पहले अमेरिकी President ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “यह मेरा आठवां युद्ध होगा, जिसे मैंने सुलझाया है और मैंने सुना है कि Pakistan और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है.”
उन्होंने कहा, “मैंने कहा था, मुझे वापस आने तक इंतजार करना होगा. मैं दूसरा युद्ध समाप्त करवा रहा हूं क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं.”
India के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी President ट्रंप ने कहा, “India और Pakistan के बारे में सोचिए. उन कुछ युद्धों के बारे में सोचिए जो सालों से चल रहे थे. एक युद्ध 31 सालों से चल रहा था, एक 32 सालों से, और एक 37 सालों से, जिनमें हर देश में लाखों लोग मारे गए, और मैंने उनमें से ज्यादातर को एक दिन के अंदर ही निपटा दिया. यह बहुत अच्छा है.”
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को मिले नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर उन्होंने कहा, “मैंने यह नोबेल शांति पुरस्कार लेने के लिए नहीं किया. मैंने यह जीवन बचाने के लिए किया.”
उन्होंने आगे कहा, “जिस व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार मिला, उसने मुझे फोन किया और कहा, ‘मैं इसे आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं, क्योंकि आप वास्तव में इसके हकदार थे.’ मैं इस दौरान उनकी मदद करता रहा हूं.”
मीडिया से बातचीत के दौरान President ट्रंप ने कई अंतरराष्ट्रीय विवादों का ज़िक्र किया, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व के दौरान उनका समाधान हो गया. इनमें से आर्मेनिया और अजरबैजान, कोसोवो और सर्बिया, इजरायल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया और रवांडा और कांगो के बीच के विवाद शामिल हैं.
–
केके/एएस
You may also like
सिर्फ ₹1000 महीने से बनाएं 30 लाख, SIP का जादू देखें!
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों को 6,000 रुपए का दिवाली उपहार देने की घोषणा की
प्यार के चक्कर में युवक बन गया युवती,` पति-पत्नी की तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..
झारखंड बोर्ड परीक्षा 2026: नया 30-50-20 पैटर्न लागू
राजस्थान में आयुष अधिकारी भर्ती 2025: 1,535 पदों के लिए आवेदन करें