सोल, 24 अगस्त . अमेरिका के नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र कमान (यूएनसी) के प्रवक्ता ने Sunday को कहा कि लगभग 30 उत्तर कोरियाई सैनिकों ने अंतर-कोरियाई सीमा पार कर की. इसके विरोध में चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया की सेना ने गोलियां चलाईं.
योनहाप समाचार एजेंसी के सवाल में यूएनसी के प्रवक्ता ने यह टिप्पणी की.
इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सेना की आलोचना की थी कि उसने पिछले सप्ताह सीमा सुदृढ़ीकरण परियोजना पर काम कर रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों को चेताते हुए 10 से ज्यादा गोलियां (वॉर्निंग शॉट्स) चलाईं.
योनहाप के मुताबिक, प्रवक्ता ने ईमेल के माध्यम से कहा कि यूएनसीएमएसी जांच दल ने पुष्टि की है कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) के लगभग 30 सदस्यों ने सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पार को पार किया था.
यूएनसीएमएसी, यूएनसी सैन्य युद्धविराम आयोग का संक्षिप्त रूप है.
अधिकारी ने कहा, “आरओके बलों ने केपीए के सैनिकों को कई बार चेतावनी दी कि वे एमडीएल पार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद आरओके बलों ने केपीए सैनिकों को एमडीएल के उत्तरी हिस्से में लौटने के लिए मजबूर करने हेतु एक निश्चित क्षेत्र में चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं.”
आरओके, दक्षिण कोरिया के आधिकारिक नाम, कोरिया गणराज्य का संक्षिप्त रूप है.
प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि घटना Tuesday को घटी. इसके बाद यूएनसीएमएसी के सदस्यों ने मामले की जांच शुरू की.
यूएनसी ने बताया कि उत्तर कोरियाई सैन्य समकक्षों ने इस संबंध में पहले ही बात की थी.
प्रवक्ता ने कहा, “यूएनसी गलत व्याख्या और आकस्मिक घटनाओं के जोखिम को कम करने में पूर्व सूचना और संवाद के महत्व को समझता है.”
उन्होंने कहा, “हम हमारे स्थायी समझौतों से संबंधित अन्य संभावित मुद्दों पर केपीए समकक्षों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं.”
पिछले साल अप्रैल से, उत्तर कोरियाई सैनिकों को एमडीएल के पास कांटेदार तार की बाड़ और टैंक-रोधी अवरोधक लगाते देखा गया था.
–
पीएके/केआर
You may also like
वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का रविवार को निधन
पैर दर्द, हाथ दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द को खत्म कर देगी यह 1 रूपये की चीज
रामलीला मैदान में प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा वादा, पुलिस निर्देशों की अनदेखी
Bank of Maharashtra में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती
IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी