New Delhi, 15 जुलाई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने Tuesday को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा एवं अभाविप की सक्रिय कार्यकर्ता सौम्याश्री बिश्री की आत्महत्या के विरोध में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस मामले की त्वरित न्यायिक जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
ज्ञात हो कि सौम्याश्री बिश्री ने कॉलेज की विभागाध्यक्ष समीर साहू द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर 12 जुलाई को आत्मदाह किया, जिसके कारण 14 जुलाई को उनका निधन हो गया. अभाविप का मानना है कि यह घटना न सिर्फ दुखद है, बल्कि यह एक शिक्षण संस्थान में व्याप्त अन्याय एवं असंवेदनशीलता को उजागर करती है.
अभाविप ने इस घटना पर कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने संज्ञान लिया होता और सौम्याश्री की पीड़ा को समझा होता तो आज एक होनहार छात्रा जीवन से हार न मानती. अभाविप हमेशा से परिसर में तनावमुक्त वातावरण के पक्ष में रहा है तथा मानता है कि शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की मानसिक स्थिति की अनदेखी एवं प्रशासन की निष्क्रियता दोनों ही मिलकर ऐसे अमानवीय परिणाम को जन्म देते हैं. इसमें सुधार के लिए सरकार और शिक्षण संस्थानों को मिलकर कार्य करना चाहिए.
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि सौम्याश्री केवल एक छात्रा नहीं, बल्कि पूरे छात्र समाज की आवाज थी. आज जब एक युवा छात्रा को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के कारण आत्मदाह करना पड़ता है तो यह समूचे शैक्षणिक ढांचे के लिए आत्ममंथन का समय है. यह घटना दर्शाती है कि किस प्रकार की तानाशाही और संवेदनहीनता आज हमारे शिक्षण संस्थानों में घर कर गई है. अभाविप सौम्याश्री के साथ हुए अन्याय को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिल जाती, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे.
अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि हमने एक साहसी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता को खो दिया है, जिसने शैक्षणिक दमन के खिलाफ अपनी जान दे दी. सौम्याश्री का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अभाविप State government से मांग करता है कि विभागाध्यक्ष समीर साहू को तत्काल निलंबित कर इस मामले में न्यायिक जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. अगर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अभाविप पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर जनजागरण और आंदोलन खड़ा करेगा.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मोमबत्तियां जलाकर मृतका सौम्याश्री बिश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
–
डीकेपी
The post अभाविप ने डीयू परिसर में ओडिशा की छात्रा सौम्याश्री को दी श्रद्धांजलि, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की first appeared on indias news.
You may also like
ईरान के लिए भारत ने जारी की एडवाइज़री, ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह
Rajasthan Sarkar का डबल तोहफा! एक तरफ युवाओं के लिए बंपर नौकरियां, दूसरी ओर 50 हजार कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन
क्या हवाई जहाज़ अब पहले से ज़्यादा हादसों का शिकार हो रहे हैं?
Weather Alert : राजस्थान में अगले 48 घंटे भारी! विभाग ने इन 28 जिलों में जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, अबतक 18 लोगों की मौत
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ भी खेलेगी भारतीय टीम, जाने इस दिन होंगे मैच