Mumbai , 26 सितंबर . ओलंपिक में स्वर्ण पदकों की झड़ी लगाने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने खुलासा किया है कि क्रिकेटरों की कड़ी मेहनत ने उन्हें एथलेटिक्स में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.
बोल्ट, जिनके नाम अभी भी पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 9.58 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड और 200 मीटर में 19.19 सेकंड का रिकॉर्ड है, और जिन्होंने ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में 11 बार शीर्ष पोडियम स्थान हासिल किया है, ने कहा कि वह बचपन से ही क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं.
जमनाबाई नरसी परिसर में एक फायरसाइड चैट में जमैका के इस धावक ने कहा, “मैं बचपन से ही क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मैंने बचपन से ही क्रिकेट देखा है. क्रिकेटरों की प्रतिभा को देखना, उनके काम करने का तरीका, खुद को आगे बढ़ाने का तरीका और खुद को ढालने का तरीका, इन सबने मुझे छोटी उम्र में ही कड़ी मेहनत करने और सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया.”
बोल्ट ने कहा, “India में होना एक अविश्वसनीय अनुभव है. इतने सारे उत्साही प्रशंसकों से मिलना मुझे याद दिलाता है कि खेल क्यों मायने रखते हैं और क्यों वे दुनिया भर के लोगों को जोड़ते हैं. यहां की ऊर्जा अद्भुत है, और मुझे ‘ड्रीम सेट गो’ के उस विजन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जो विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करता है, जो प्रशंसकों को उनके पसंदीदा खेलों के और भी करीब लाता है.”
उन्होंने कहा, “मेरे लिए, यह कड़ी मेहनत जितना ही सरल है, आप समझ रहे हैं न? इसमें खेल के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है. मुझे ट्रैक एंड फील्ड बहुत पसंद है, इसलिए यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं बचपन से ही पसंद करता रहा हूं और मैंने इस पर बहुत मेहनत की है. यह एक कठिन सफर था, क्योंकि शीर्ष पर पहुंचना कभी आसान नहीं होता. मैं सचमुच दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता था. इसलिए मैंने चोटों, शंकाओं और कठिन समय के बावजूद खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने के लिए प्रेरित किया.”
एक निजी यात्रा पर Mumbai आए बोल्ट दिल्ली भी आने वाले हैं.
–
पीएके
You may also like
ब्रायन बेनेट ने शतक से रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दी, पाकिस्तानी को पीछे छोड़ते हुए बनाया ऐसा बड़ा कीर्तिमान
UPPSC PCS Prelims 2025: Admit Card Release and Exam Details
कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित
Teacher Transfer Controversy: मदन दिलावर ने डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'ट्रांसफर के लिए होती थी वसूली....'
करूर भगदड़: टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया