चेन्नई, 30 अक्टूबर . तेलुगु इंडस्ट्री के Actor निखिल सिद्धार्थ बहुत जल्द फिल्म ‘स्वयंभू’ में दिखाई देंगे. उन्होंने अब Pakistanी जनता से वहां की सेना और उसके प्रवक्ताओं के झूठे प्रचारों पर विश्वास न करने का आग्रह किया है.
निखिल सिद्धार्थ ने एक एक्स यूजर के पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें India की President द्रौपदी मुर्मू को स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के साथ दिखाया गया है.
उन्होंने लिखा, “Pakistanी जनता को Pakistanी सेना और Pakistanी वायुसेना के प्रवक्ताओं के झूठे प्रचार पर विश्वास नहीं करना चाहिए. उम्मीद है कि Pakistanी समझदार बनेंगे और सच्चाई के प्रति अपनी आंखें खोलेंगे.”
उन्होंने पोस्ट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हैशटैग का भी प्रयोग किया है. वह बताना चाहते थे कि Pakistanी सेना जो बातें कर रही है, सभी निराधार है. इस पोस्ट पर लोग Pakistanी आर्मी को ट्रोल करते दिखे. पोस्ट अब social media पर वायरल है.
निखिल सिद्धार्थ की फिल्मों की बात करें तो वह बहुत जल्द निर्देशक भरत कृष्णमाचारी की बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक फिल्म ‘स्वयंभू’ में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस भव्य ऐतिहासिक एक्शन फिल्म में निखिल एक महान योद्धा की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्माण भुवन और श्रीकर कर रहे हैं.
पिक्सेल स्टूडियोज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ के साथ संयुक्ता और नाभा नटेश भी दिखाई देंगे. इसका पहला पोस्टर मेकर्स ने social media पर जारी किया था. इसमें निखिल और संयुक्ता को युद्ध करते हुए दिखाया गया था. निखिल युद्ध के बीच तलवार चलाते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि संयुक्ता उनके साथ तीर-धनुष लिए खड़ी थीं.
खास बात यह है कि पोस्टर में पीछे एक ‘सेंगोल’ भी था. ‘सेंगोल’ (राजदंड) को शक्ति और धार्मिकता का प्रतीक माना जाता है. इस फिल्म का संगीत रवि बसरूर ने दिया है, जिसका छायांकन केके सेंथिल कुमार और संपादन तम्मिराजू ने किया है.
फिल्म के एक्शन सीन्स की कोरियोग्राफी किंग सोलोमन और स्टंट सिल्वा ने की है. इसका प्रोडक्शन डिजाइन एम प्रभाहरन और रविंद्र ने किया है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्राें का 31 अक्टूबर तक जमा हाे जाए आनलाइन आवेदन : प्रमुख सचिव

विंध्य क्षेत्र की प्रगति में आईटी पार्क होगा एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष




