Next Story
Newszop

अबोहर में कारोबारी का मर्डर: मनजिंदर सिंह सिरसा ने उठाई सीबीआई जांच की मांग तो 'आप' नेता ने लगाए 'गंभीर आरोप'

Send Push

चंडीगढ़, 10 जुलाई . पंजाब के अबोहर में कपड़ा कारोबारी की हत्या के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर हत्या में शामिल दो गैंगस्टर्स को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. भाजपा नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसी पर सवाल उठाया. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की तो आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने सिरसा की एक वीडियो क्लिप साझा कर शीर्ष नेतृत्व से माफी मांगने को कहा.

दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीते दिनों पंजाब पुलिस के दो गैंगस्टर्स के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए थे. सिरसा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “पंजाब सरकार अपराधियों को रोक नहीं पा रही. फिर माताओं के बेटों को घरों से निकाल कर मारा जा रहा है. पंजाब को इन्होंने एक पुलिस स्टेट बना दिया है. मैं मांग करता हूं कि यदि Chief Minister भगवंत सिंह मान सच्चे हैं तो जिन दोनों युवकों को एनकाउंटर में मारा है उनकी सीबीआई जांच करवा दी जाए.”

सिरसा के इसी वार पर अमन अरोड़ा ने पलटवार किया. उन्होंने इसे गैंगस्टर्स का समर्थन माना और कहा, “सिरसा का गैंगस्टरों का समर्थन करना निंदनीय है, जिसे एक सभ्य समाज में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मुझे लगता है कि मनजिंदर सिंह सिरसा के इस कृत्य को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. लेकिन, मैं एक बात कहना चाहूंगा कि मनजिंदर सिंह सिरसा का गैंगस्टर का समर्थन इस बात को दर्शाता है कि भाजपा के लोग जेल में गैंगस्टरों को संरक्षण देते हैं.”

उन्होंने संजय वर्मा की निर्मम हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा अपने गैंगस्टरों को संरक्षण दे रही है. संजय वर्मा के परिवार के साथ पूरा पंजाब खड़ा है, लेकिन मनजिंदर सिंह सिरसा और केंद्र सरकार कट्टर अपराधियों के पक्ष में नजर आ रही है.

उन्होंने कहा, “मनजिंदर सिंह सरसा ने जो सार्वजनिक रूप से कहा, वह सबके सामने है. वे चाहे जितनी शिकायतें दर्ज करा लें, सच सामने है.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस को भी यह साफ करना चाहिए कि वह गैंगस्टरों के साथ हैं या संजय वर्मा जैसे पीड़ित परिवारों के साथ. पंजाब के अबोहर में 7 जुलाई को प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके शोरूम के बाहर गोलीबारी की. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

एसएचके/केआर

The post अबोहर में कारोबारी का मर्डर: मनजिंदर सिंह सिरसा ने उठाई सीबीआई जांच की मांग तो ‘आप’ नेता ने लगाए ‘गंभीर आरोप’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now