Patna, 4 नवंबर . भोजपुरी Actress पाखी हेगड़े ने छपरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान से अच्छा जंगलराज था, जहां पैसे लेकर जिंदा तो छोड़ दिया जाता था. पाखी ने कहा कि जंगलराज में डर लगता था, आज बिहार में सुरक्षित महसूस करती हूं.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान पाखी हेगड़े ने कहा कि जंगलराज की बात हुई है तो मैं कहना चाहूंगी कि एक महिला के तौर पर मुझे बिहार आने में डर लगता था. लेकिन, Chief Minister नीतीश कुमार की Government में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्तमान Government ने काम किया है. आज हम आराम से बिहार आ सकते हैं. नीतीश कुमार के राज्य में महिलाएं सुरक्षित हैं. इसलिए सुनने में आता है कि अभी कई साल बिहार में नीतीश कुमार की Government चाहिए. बिहार में विकास जमीन पर दिखाई देता है.
पाखी हेगड़े महुआ विधानसभा क्षेत्र में तेजप्रताप यादव के चुनावी प्रचार में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि मैं तेजप्रताप यादव के चुनाव प्रचार के लिए महुआ जा रही हूं.
तेज प्रताप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वे काफी शांत दिखते थे, लेकिन अब उनका व्यक्तित्व निखर रहा है. लोग उनके स्वभाव से जुड़ रहे हैं, सहानुभूति और प्यार दिखा रहे हैं, जो उनके आसपास जुट रही भीड़ से साफ जाहिर होता है.
तेजस्वी यादव के लगातार महुआ में प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपसी सामंजस्य होना चाहिए. दोनों भाइयों में मनमुटाव है, लेकिन हो सकता है कि कल वे साथ में दिखाई दें. मुझे लगता है कि यह उनका पारिवारिक मामला है, हमें इस पर बोलना नहीं चाहिए.
बता दें कि खेसारी लाल यादव की ओर से जंगलराज को बेहतर बताए जाने पर वे एनडीए के नेताओं के निशाने पर भी हैं. हालांकि, खेसारी ने कहा है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कौन क्या बोल रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोटिंग होनी है. वोटिंग के संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

बालोद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नाबालिग युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज, 1950 हेल्पलाइन से मिलेगी हर जानकारी

बांदा : जहरीले कीड़े के काटने से बालक की मौत

Sydney Sixes को लगा तगड़ा झटका, Alyssa Healy चोटिल होकर WBBL के इतने मैचों से हुईं बाहर

Ind vs AUS Toss Kaun Jita: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भी अपने पैर पर मार दी कुल्हाड़ी! क्या सूर्या आर्मी में हुआ बदलाव?




