बरेली, 15 जुलाई . जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण को लेकर मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने छांगुर बाबा के कथित अवैध धर्मांतरण की निंदा करते हुए कहा कि इस्लाम जुल्म, लालच या दबाव के जरिए धर्म परिवर्तन की इजाजत नहीं देता.
मौलाना ने कहा, “इस्लाम स्पष्ट रूप से कहता है कि धर्म परिवर्तन स्वेच्छा से और राजी-खुशी होना चाहिए. अगर छांगुर बाबा ने लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया, तो यह गैरकानूनी और इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है.”
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान में स्पष्ट है कि लालच या दबाव से धर्म परिवर्तन करवाना गैरकानूनी है. अगर छांगुर बाबा ने ऐसा किया तो यह जुर्म है और कानून के दायरे में आता है.
उन्होंने आगे कहा, “इस्लाम अपने अनुयायियों को इस बात की इजाजत नहीं देता कि भय, जुल्म, लालच के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाए. इन तमाम बातों की इस्लाम मनाही करता है. अगर आप पैगंबर मुहम्मद साहब की पूरी जीवनी पढ़ेंगे तो कहीं भी आपको यह नहीं मिलेगा कि उन्होंने लालच और भय के जरिए जबरन धर्म परिवर्तन कराया हो. अगर कोई अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाता है तो इसकी इजाजत इस्लाम देता है. साथ ही हमारा कानून भी इस बात की इजाजत देता है. इस्लाम में साफ है कि लालच देकर किसी का धर्म नहीं बदलवाया जा सकता. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वो मुजरिम है.”
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आगे कहा कि अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह कार्रवाई निष्पक्ष और कानून के दायरे में होनी चाहिए. छांगुर बाबा के मामले में पूरी जांच हो और उन्हें सजा दी जाए.
इससे पहले शहाबुद्दीन रजवी ने कांवड़ यात्रा का स्वागत करते हुए बड़ा बयान दिया था. उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि जहां-जहां से कांवड़ यात्रा निकले मुस्लिम समाज के लोग उस रास्ते पर पुष्प वर्षा करें. पानी पिलाकर कांवड़ियों का स्वागत करें.
–
एकेएस/एबीएम
The post छांगुर बाबा ने लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी first appeared on indias news.
You may also like
बुधवार को किस राशि की खुलेगी किस्मत किसे करना होगा सतर्क? एक क्लिक पे पढ़े आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लाया है खास
CCL कर्मचारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले चार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पवन गंझू भी शामिल
डाक विभाग ने सावन के श्रद्धालुओं के लिए सिरसा में गंगाजल सेवा शुरू की
इंग्लैंड को चौथे टेस्ट से पहल लगा बड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज चोट के चलते हुआ बाहर
बुधवार को सावन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर बन रहे हैं शुभ योग, जानें दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त, नक्षत्र और राहुकाल की पूरी जानकारी