पटना, 20 जुलाई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं ने खड़गे की भाषा को आपत्तिजनक और शर्मनाक करार देते हुए उन पर निशाना साधा है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कड़ा प्रहार किया.
उन्होंने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे की भाषा और सोच उनकी उम्र से आगे निकल गई है. उन्हें पहले अपनी पार्टी के उन दलित नेताओं को समझाना चाहिए, जो कहते हैं कि मैं 82 साल की उम्र में राहुल गांधी का खड़गे नहीं बनना चाहता. हमें तो यह भी नहीं पता कि वह खड़गे बनकर किसके लिए खड़े हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति की ऐसी भाषा पर मैं क्या कह सकता हूं? इस पर प्रतिक्रिया देना मेरे संस्कारों के अनुकूल नहीं है.”
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने भी खड़गे के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, “किसी भी नेता की पहचान उसकी भाषा से होती है. मल्लिकार्जुन खड़गे एक वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि शर्मनाक भी है.”
ऋतुराज सिन्हा ने सवाल उठाया कि क्या गांधी और नेहरू की विचारधारा वाली कांग्रेस इस तरह की भाषा को स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा, “मेरे इन सवालों का जवाब खड़गे जैसे नेताओं को देना चाहिए.”
वहीं, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को अस्वीकार्य बताया. उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की हत्या कांग्रेस ने की थी, किसी और ने नहीं. कांग्रेस को लोकतंत्र और संविधान की बात करते हुए शर्म आनी चाहिए. 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र को कुचल दिया था. कांग्रेस आज मुद्दाविहीन है, इसीलिए बेबुनियाद और भ्रामक आरोप लगा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में लोकतंत्र और संविधान को अधिक सुदृढ़ किया है. जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है.
–
एकेएस/एबीएम
The post मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान शर्मनाक और आपत्तिजनक : अजय आलोक appeared first on indias news.
You may also like
Demon Slayer: Infinity Castle ने जापान में बनाया नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
50 की उम्र के बाद शारीरिक संबंध बनाना सही या गलत? वैज्ञानिकों ने तो चौकाने वाला खुलासा कर दिया!
BAN vs PAK: परवेज़ इमोन का अर्धशतक और गेंदबाज़ों का जलवा, बांग्लादेश ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तेजस्वी यादव बोले- नीतीश सरकार की सुशासन की छवि का पर्दाफाश, आपराधिक घटनाओं और भ्रष्टाचार ने सच्चाई खोल दी
बिहार में नीतीश सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध : शंभू शरण पटेल